‘राम सिया राम’ गाने में Adipurush के मेकर्स पर उठने लगे सवाल, क्या हुई गलती ?

Spread the love

मंबई: फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में कृति सेनन, प्रभास और सैफ अली खान लीड रोल में नजर आएंगे। जहां एक तरफ फिल्म के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ फिल्म को लेकर हो रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।

Adipurush OTT Release: When and Where Can I Stream Adipurush Movie? -  Smartprix

आदिपुरुष की कहानी रामायण पर आधारित

फिल्म आदिपुरुष की कहानी रामायण पर आधारित है। जिसमें मां सीता का किरदार कृति सेनन निभाएंगी। वहीं प्रभास भगवान राम बनेंगे और सैफ अली खान रावण का रोल प्ले करेंगे। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का गाना ‘राम सिया राम ‘रिलीज किया था। जिसे फैंस ने काफी पसंद किया लेकिन इस दौरान एक सीन में मेकर्स से बड़ी चुक हो गई।

सोशल मीडिया पर उठने लगे सवाल

दरअसल, फिल्म आदिपुरुष के गाने राम सिया राम में भगवान हनुमान और मां सीता की मुलाकात का एक सीन दिखाया गया है। जिसमें मां सीता बनीं कृति सेनन हनुमान जी को अपनी एक चूड़ी देती हैं। लेकिन रामचरितमानस में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है। उसमें हनुमान और मां सीता का संवाद होता है। आइए जानते हैं कि आखिर मेकर्स ने क्या गलती की है।

क्या हुई मेकर्स से गलती?

रामचरितमानस में जब हनुमान अपनी सीता मां से मिलने जाते हैं तो वह मां सीता को भगवान राम की अंगूठी देते हैं। इसके बाद मां सीता अपनी पहचान के लिए गहने का एक टुकड़ा देती हैं और हनुमान से ये कहती हैं कि, इसे प्रभु श्रीराम को दे दीजिएगा। लेकिन गाने में सीन में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया बल्कि माता सीता हनुमान जी को अपनी चूड़ी दे देती हैं। इस गलती पर जैसे ही फैंस का ध्यान गया तो सोशल मीडिया पर ओम राउत को बुरी तरह ट्रोल किया जाने लगा। हालांकि मेकर्स की ओर से अब तक इस पर कोई बयान नहीं आया।

कब रिलीज होगी आदिपुरुष?

फिल्म आदिपुरुष का टीजर जबसे रिलीज हुआ है तभी से ये फिल्म विवादों में घिरी है। पहले ये फिल्म साल की शुरूआत में 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन खराब वीएफएक्स के चलते फिल्म में मेकर्स द्वारा बदलाव किए गए और अब ये फिल्म 16 जून को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान के अलावा सनी सिंह, वत्सल सेठ, सोनल चौहान भी नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें :http://Actor Mangal Dhillon का निधन, इस बिमारी से थे पीड़ित

 344 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Wrestlers Protest: ये मिला मुझको मोहब्बत का सिला, बेवफा कहकर..., रैली के दौरान बृजभूषण सिंह का शायराना अंदाज

Sun Jun 11 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली: महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप से घिरे बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को यूपी के गोंडा में एक मेगा रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने लगे आरोपों पर खुलकर कुछ नहीं बोला लेकिन इशारों, इशारों में बहुत कुछ कहा। इस दौरान बृजभूषण […]

You May Like