यूपी के Bareilly में सरकारी कर्मचारी अब दफ्तर में नहीं पहन पायेंगे जींस और टी-शर्ट, डीएम का सख्त आदेश

Spread the love

Bareilly : सरकारी कर्मचारियों का मनमाने ढंग कपड़े पहनकर दफ्तर आने की वजह से कई बार ड्रेस कोड निर्धारित किए जाने की खबरें देशभर से आती रहती हैं। जिन कपड़ों पर सबसे ज्यादा आपत्ति होती है वह जींस और पैंट है। पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश के विधानसभा सचिवालय में जींस-टीशर्ट पर रोक लगा दी गई थी। सरकारी आदेश में कहा गया था कि कर्मचारी टी-शर्ट और जींस अथवा इस प्रकार की अन्य ड्रेस पहनकर कार्यालय में नहीं आएंगे। अब यूपी के ही बरेली जिले से इस तरह की खबर सामने आ रही है।

Bareilly
Bareilly

बरेली (Bareilly) में अब सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को दफ्तर में जींस और टी-शर्ट (Jeans And T-Shirt) पहनने की इजाजत नहीं होगी। एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया ने इस मामले में सख्त निर्देश जारी किए हैं और सरकारी कर्मचारियों के दफ्तर में कैजुअल ड्रेस, जींस और टी-शर्ट पहनने पर बैन लगा दिया है। इस आदेश के बाद अब सरकारी कर्मचारियों के दफ्तर के अंदर सिर्फ फॉर्मल ड्रेस (Formal Dress) ही पहननी होगी।

सरकारी कार्यालयात आता जीन्स, टी-शर्ट घालण्यास बंदी; फॉर्मल कपडे घालूनच या -  Marathi News | employees not allowed to wear jeans t shirt at Bihar  Government office | Latest national News at

Bareilly के डीएम ने दफ्तर में जींस टी-शर्ट पहनने पर लगाई रोक

डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने दफ्तर में जींस और टीशर्ट पर रोक लगाने के निर्देश पर कहा कि शासन की ओर से पहले ही कार्यालयों में जींस टी-शर्ट और कैजुअल ड्रेस पहनने की मनाही थी अब बरेली ज़िला प्रशासन ने इसे कड़ाई से लागू करने के लिए आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए सामान्य वेशभूषा है जिससे लगे की वो अधिकारी हैं। जिन्हें जींस पहनना है वो इन्हें बाहर पहन सकते हैं।”

up news bareilly DM banned on wearing of jeans t-shirts of government employees in office ann UP News: इस जिले में जींस, टी-शर्ट पहनकर दफ्तर नहीं आ सकेंगे सरकारी कर्मचारी, डीएम ने दिए आदेश

Bareilly : दरअसल, सरकारी दफ्तरों में कैजुअल ड्रेस पहनने पर पहले से ही बैन लगा हुआ था लेकिन फिर भी कई कर्मचारी इस निर्देश के विरूद्ध दफ्तर में जींस, टी-शर्ट पहनकर चले जाते थे। लेकिन अब ऐसा करने वालों की खैर नहीं होगी। अगर कोई भी इस नियम का उल्लघंन करने की कोशिश करेगा तो उस पर कार्रवाई भी की जाएगी। प्रशासन के इस आदेश को लेकर जहां कुछ सरकारी कर्मचारियों में नाराजगी देखी जा रही है तो वहीं कई कर्मचारी इस आदेश को सकारात्मक तरीके से ले रहे हैं। इस आदेश के बाद अब सभी कर्मचारी ऑफिस टाइम में औपचारिक परिधान ही पहनकर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : History of September 8 : भारतरत्न भूपेन हजारिका के जन्मदिन के अलांवा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

 430 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

'कर्तव्यपथ' पर नेताजी की प्रतिमा के अनावरण में शरीक नहीं होंगी उनकी बेटी, जानिए Anita Bose ने क्यों जताई नाराजगी

Thu Sep 8 , 2022
Spread the loveAnita Bose : राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक इंडिया गेट पर 8 सितंबर 2022 गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा अनावरण किए जाने पर उनकी बेटी अनीता बोस फाफ ने एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि नेताजी की प्रतिमा का अनावरण पीएम मोदी […]

You May Like