साल 2022 में Elon Musk लॉन्च करेंगे ह्यमूनॉएड रोबोट, इसके साथ ही अंतरिक्ष एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में करने वाले हैं अद्भुत कारनामें

Spread the love

स्पेस, कार और इंटरनेट के क्षेत्र में  Elon Musk के अदभुत काम किसी से छिपे नहीं हैं। मस्क ने टेस्ला ह्यमूनॉएड रोबोट को लेकर अपना प्लान बताया है। उन्होंने खुलासा किया है कि इस साल के अन्त तक उनकी कंपनी ह्यमूनॉएड रोबोट पेश करेगी। इस रोबोट का नाम ऑप्टीमस होगा। साथ ही उन्होंने इन रोबोट की कीमत को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है।

Elon Musk
Elon Musk

यह रोबोट घरेलू और कई खतरनाक काम कर सकेगा। इस रोबोट की खूबियों की बात करें तो यह घरेलू काम करने के साथ-साथ घर की रखवाली भी कर सकता है। इतना ही नहीं घर में मौजूद बुजुर्ग लोगों की भी सहायता कर सकता है। इसके साथ बातचीत करने के लिए एक स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है।

Elon Musk इसी साल के अन्त में लॉन्च करेंगे ह्यमूनॉएड रोबोट –

मस्क ने बताया है कि वह अपने ह्यमूनॉएड रोबोट का पहला प्रोटोटाइप इस साल के अन्त तक लाँच कर देगें। साल के सात महीने बीत चुके हैं और 8वां चल रहा है। ऐसे में टेस्ला कंपनी का ह्यूमनॉयड लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं होना चाहिए। ह्यूमनॉयड शब्द ह्यूमन और एंड्रॉयड से मिलकर बना है। यानी ह्यूमनॉयड कोई सिंपल रोबोट नहीं होगा बल्कि इंसानों की तरह दिखने वाला रोबोट होगा।

It is possible that if Tesla Bot and Neuralink are combined it could have  significant medical implications for severely ill patients

Elon Musk ने बताया है कि टेस्ला अपने पहले ह्यूमनॉयड रोबोट का प्रोटोटाइप इस साल पेश करने की बात कर रहा है। साथ ही कंपनी का लक्ष्य रोबोट के इंटेलिजेंस को बेहतर करना है एलोन मस्क का मानना का है कि इन रोबोट की उपयोगिता के बाद इनकी डिमांड बढ़ेगी तथा इसका प्रोडक्शन बढ़ाना पडेगा।

इसकी कीमत भी कम होगी। उनका अनुमान है कि भविष्य में इन रोबोट्स की कीमत कार से भी कम होगी। उन्होंने दावा किया है कि लोग अपने पैरेंट्स और दोस्तों को यह रोबोट्स गिफ्ट करेंगे।

Elon Musk ने आज कल की कार को स्मार्ट वेब कनेक्टेड रोबोट्स कहा है, जो पहिए पर दौड़ते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में हमारे लिए शायद सबसे ज्यादा मुश्किल खुद को इंसान बनाना होगा। इस अवसर पर उन्होंने अपने SPACEX और NEURALINK समेत अपने दूसरे वेचंर्स की बात की है।

Elon Musk's brain implant startup Neuralink loses its co-founder | TweakTown

1000 स्टारशिप तैयार कर रहे हैं Elon Musk –

Elon Musk ने बताया कि Neuralink की ब्रेन-मशीन इंटरफेस का काम भविष्य में दिमाग की चोट को ठीक करना है। इसकी मदद से स्पाइनल और मेंटल डिसऑर्डर वाले मरीजो को ठीक किया जा सकेगा।

Elon Musk introduced Starship Mark 1, the spacecraft that will send people  to Mars - Inceptive Mind

वहीं SpaceX पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि कंपनी 1000 स्टारशिप तैयार करेगी, जो लोगों को मंगल ग्रह पर ले जाएंगे। उन्होंने बताया कि कंपनी ने 79 राँकेट्स का दोबारा प्रयोग किया है।

यह भी पढ़ें : BJP नेता Shahnawaz Hussain के खिलाफ दर्ज होगा रेप का केस, दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार

 614 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Nirmala Sitharaman Birthday : जिन्होंने कभी किया था सेल्स गर्ल का काम, आज हैं देश की वित्त मंत्री

Thu Aug 18 , 2022
Spread the loveNirmala Sitharaman भारत की अब तक की सबसे इंटरैक्टिव वित्त मंत्रियों में से एक हैं। वे नियमित रूप से सरकारी नीतियों पर इंडस्ट्री निकायों और व्यवसायों से प्रतिक्रिया लेती रहती हैं। व्यवसायों के अनुरूप वह अपनी नीतियों में संशोधन भी करती हैं। 18 अगस्त को निर्मला सीतारमण 63 […]

You May Like