दिल्ली-मुंबई में BBC के दफ्तर पर IT की रेड, स्टाफ के फोन हुए जब्त, अधिकारी कह रहे हैं कि यह रेड नहीं सर्वे है

Spread the love

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग सर्विस (BBC) के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तर पर छापा मारा है. अब मिली जानकारी के मुताबिक कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. लोगों से सवाल-जवाब किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक कर्मचारियों को फोन अधिकारियों ने जब्त कर लिए हैं. लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Image

जानकारी के मुताबिक, IT की 60 से 70 लोगों की टीम रेड में शामिल है। सूत्रों ने बताया कि एक्शन के दौरान स्टाफ के फोन बंद करा दिए गए हैं। साथ ही किसी को परिसर में आने-जाने से रोक दिया गया है।

कर्मचारियों को लैपटॉप-कंप्युटर इस्तेमाल करने से रोक दिया गया है. आईटी के अधिकारी कह रहे हैं कि यह रेड नहीं सर्वे है. कर्मचारियों को काम करने से रोका गया है. उन्हें फोन भी इस्तेमाल नहीं करने दिया जा रहा है. दिल्ली, मुंबई समेत 20 जगहों पर जांच की जा रही है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

Image

अभी तक यह साफ नहीं है कि क्यों इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लंदन बेस्ड कंपनी पर छापा क्यों मारा. कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि विभाग कार्यालय को सील भी कर सकता है।

अघोषित आपातकाल: कांग्रेस

बीबीसी के दफ्तर पर छापामारी को कांग्रेस ने अघोषित आपातकाल बताया है। कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है। ट्वीट में लिखा है, “पहले बीबीसी की डॉक्युमेंट्री आई, उसे बैन किया गया। अब बीबीसी पर आईटी का छापा पड़ गया है। अघोषित आपातकाल।”

यह भी पढ़ें : LTTE चीफ प्रभाकरन अभी जिंदा है? वर्ल्ड तमिल फेडरेशन के अध्यक्ष ने दी चौंकाने वाली जानकारी

 309 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CM अरविंद केजरीवाल ने किया 'प्रधानमंत्री एन्क्लेव' का रास्ता साफ, देश को जल्द मिलेगा नया PMO

Tue Feb 14 , 2023
Spread the loveदिल्ली में सेंट्रल विस्टा के अधीन बन रहे प्रधानमंत्री के नए आवास का रास्ता अब साफ हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से मामले में हरी झंडी मिलने के बाद अब राष्ट्र को नया प्रधानमंत्री आवास जल्द मिलने की राह आसान हो गई है। यह […]

You May Like