महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक का किया ऐलान

Spread the love

ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Elizabeth-II) का गुरुवार को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया। महारानी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्‍यक्‍त किया था।


वहीं अब भारत सरकार ने फैसला किया है कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद पूरे भारत में 11 सितंबर को एक दिन का राजकीय शोक होगा। रविवार को झंडा आधा झुका रहेगा।

‘कोई भी आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा’

गृह मंत्रालय ने अपने बयान में उल्लेख किया है कि राष्ट्रीय ध्वज पूरे भारत में उन सभी भवनों पर फहराया जाएगा जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है. साथ ही ये भी कहा गया है कि राजकीय शोक के दिन कोई भी आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें “हमारे समय के दिग्गज” के रूप में याद किया। पीएम मोदी  ने कहा कि उन्होंने “अपने देश और लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया” और “सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता की पहचान की।”

पीएम मोदी ने कहा, “2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ-2 के साथ यादगार मुलाकातें हुईं। मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को नहीं भूलूंगा। एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार में दिया था। मैं इसको हमेशा रखूंगा।”

ब्रिटेन पर किया 70 साल तक राज

Image

आपको बता दें कि महारानी की तबीयत ठीक नहीं थी और वह चिकित्सकीय देखरेख में थीं, क्योंकि डॉक्टर “महारानी के स्वास्थ्य के लिए चिंतित थे”। गुरुवार को बकिंघम पैलेस ने घोषणा की थी कि बाल्मोरल कैसल में महारानी का निधन हो गया है। उन्होंने 70 साल तक ब्रिटेन पर राज किया।

 404 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पत्रकार Siddique Kappan को 23 महीने बाद सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, हाथरस जाते समय यूपी पुलिस ने किया था गिरफ्तार

Fri Sep 9 , 2022
Spread the love पत्रकार सिद्दीक कप्पन (Siddique Kappan) को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. केरल के रहने वाले पत्रकार सिद्दीक कप्पन को 700 से ज्यादा दिनों तक जेल में रहने के बाद आखिरकार चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यूयू ललित, जस्टिस एस रवींद्र भट्ट और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की […]

You May Like