India Bangladesh : फिर से शुरू हुई भारत और बांग्लादेश के बीच रेल यात्री सेवा

Spread the love

India Bangladesh : भारत और बांग्लादेश  के बीच यात्री ट्रेन सेवाएं  आज से फिर से शुरू हो गई हैं। कोविड-19 (Covid-19) के प्रसार के खिलाफ एहतियात के तौर पर मार्च 2020 में भारत और बांग्लादेश के शहरों के बीच ट्रेन सेवाओं (Train Services) को निलंबित कर दिया गया था। बांग्लादेश रेलवे बोर्ड (Bangladesh Railway Board) ने ढाका से कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस (Maitri express) और भारतीय रेलवे बोर्ड (Indian Railway Board) ने कोलकाता से कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस (Bandhan Express) को 29 मई, 2022 से फिर से शुरू करने के आदेश जारी किए थे।

Passenger train service between India and Bangladesh will Resume from 29th May Details | India | PiPa News

कोरोना महामारी के कारण दो साल से अधिक के लंबे अंतराल के बाद, भारत और बांग्लादेश के बीच यात्री ट्रेन सेवाएं आज से फिर से शुरू हो गई है। इस कदम का उद्देश्य भारत और बांग्लादेश के यात्रियों को सुविधा देना और दोनों देशों की दोस्ती को और मजबूत करना है। पूर्वी रेलवे सियालदह के पीआरओ और सहायक वाणिज्य प्रबंधक एचएन गंगोपाध्याय ने बताया कि दोनों देशों के बीच यात्री पर्यटन, चिकित्सा के उद्देश्य से यात्रा करते हैं। हालांकि पहले दिन बंधन एक्सप्रेस में सिर्फ 19 यात्री सफर कर रहे हैं। वहीं मैत्री एक्सप्रेस पर लगभग 100 यात्री सफर करेंगे।

यह भी पढ़ें : Indian Railways की विशेष सुविधा, शादी-बारात के लिए पूरी ट्रेन कर सकते हैं बुक

Bandhan Express/13130 Picture & Video Gallery - Railway Enquiry

भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरी ट्रेन मिताली एक्सप्रेस 1 जून होगी से शुरू :

India Bangladesh : वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरी ट्रेन मिताली एक्सप्रेस 1 जून से शुरू होगी। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका के बीच चलेगी। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पिछले साल 26 मार्च को बांग्लादेश की स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर ढाका में मिताली एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था, लेकिन कोरोना के कारण यह ट्रेन अभी तक शुरू नहीं हो पाई थी।

Mitali Express( মিতালী এক্সপ্রেস ) may Resume operations on Dhaka-New Jalpaiguri ( Siliguri ) route by March-end 2022 |

जानकारी के मुताबिक न्यू जलपाईगुड़ी और ढाका के बीच 1 जून से शुरू हो रही मिताली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व बांग्लादेश के मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजोन इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से हिस्सा लेंगे।

 547 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

e-Shram : पोर्टल पर पंजीकृत 94 प्रतिशत श्रमिकों की मासिक कमाई 10,000 से भी कम

Sun May 29 , 2022
Spread the lovee-Shram : कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के बाद शहरों से गांव की तरफ जो पलायन शुरू हुआ वह आजादी के बाद अब तक का सबसे बड़ा पलायन था। लोग शहरों से गांव की तरफ पैदल, साईकिल जो भी साधन मिला चलते दिखाई दिए। इसी महामारी ने […]

You May Like