2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत, Mukesh Ambani ने बताया कारण

Spread the love

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने बुधवार को रिलायंस परिवार दिवस समारोह 2022 में कहा कि दुनिया 21वीं सदी को ‘भारत की सदी’ के रूप में देख रही है और हमारा देश साल 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था’ बन सकता है। रिलायंस के संस्‍थापक धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) की 90वीं जयंती के मौके पर उन्‍होंने कहा कि भारत पूरी दुनिया के लिए मैन्‍युफैक्‍चरिंग हब के रूप में उभर रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि यह ऐसा समय है, जब भारत तीन गुना आर्थिक विकास हासिल करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य यथार्थवादी और हासिल करने योग्य है, क्योंकि भारत को युवाओं के साथ, परिपक्व लोकतंत्र और प्रौद्योगिकी की नई शक्ति प्राप्त है।

नए युग में भारत का प्रवेश

मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत ने बिखराव और व्यापक गरीबी का युग देखा है। भारत समावेशी विकास की तरफ बढ़ रहा है। यहां समृद्धि है, अवसरों की भरमार है। वह दिन दूर नहीं, जब 1.4 अरब भारतीयों का जीवन बदलने वाला है। भारतीय बेहतर जीवन या क्वालिटी लाइफ के नए युग में प्रवेश करेंगे। रिलायंस परिवार दिवस समारोह 2022 में मुकेश अंबानी ने यह भी कहा कि जल्द ही दुनिया शाइनिंग इंडिया का परचम लहराता हुआ देखेगी।

मजबूती से आगे बढ़ेगा रिलायंस

मुकेश अंबानी ने कहा है कि रिलायंस ‘बरगद के पेड़ की तरह’ बड़ा होता रहेगा। इसकी शाखाएं व्यापक रूप से फैलेंगी, इसकी जड़ें और गहरी होती जाएंगी। यह कंपनी भारतीयों के जीवन को समृद्ध बनाने में मदद करेगी, उन्हें सशक्त बनाएगी और उनकी देखभाल करेगी।

धीरू भाई को किया याद

मुकेश अंबानी ने इस मौके पर हम अपने संस्थापक धीरू भाई को याद करते हुए कहा कि 45 साल पहले उन्होंने यह वट वृक्ष लगाया था। हिंदू परंपरा के अनुसार यह एक महान वृक्ष है… यह पवित्र है। उन्होंने कहा कि जब भी मैं रिलायंस और उस मिशन के बारे में सोचता हूं, जिसके लिए मेरे पिता ने इसकी स्थापना की थी तो मैं गर्व से भर उठता हूं। मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस का मिशन विश्व स्तरीय व्यवसायों के माध्यम से भारत को समृद्ध बनाना और सभी भारतीयों के जीवन में खुशियां लाना है।

यह भी पढ़ें : टॉलीवुड की इस फिल्म में नजर आएंगे Bobby Deol, पवन कल्याण संग बनाई जोड़ी

 229 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL में कमाई के मामले में रोहित शर्मा सबसे आगे, देखें किसने कितनी की कमाई

Thu Dec 29 , 2022
Spread the loveरोहित शर्मा को पिछले साल ही टीम इंडिया की कप्तानी मिली थी. उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 और वनडे दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन, टीम मल्टी नेशन टूर्नामेंट नहीं जीत पाई. एशिया कप के बाद उसे टी20 वर्ल्ड कप में नाकामी झेलनी पड़ी. रोहित की खुद […]

You May Like