India ने 546 दिनों में पूरा किया 200 करोड़ कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण, WHO ने की तारीफ

Spread the love

India : भारत ने 2021 में देश भर में वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया था और फिर लगभग डेढ़ साल बाद आज भारत ने 200 करोड़ वैक्सीनेशन का आकड़ा पास कर लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 98% वयस्क आबादी को कम से कम वैक्सीन की 1 खुराक मिल चुकी है। वहीं लगभग 90% वयस्क वैक्सीन की डोनों डोज लगवा चुके हैं।

India set to achieve a major milestone to administer 200 crore doses of Covid  vaccine

भारत ने यह उपलब्धि 546 दिनों में हासिल की है। भारत को 100 करोड़ टीके तक पहुंचने में 277 दिन लगे थे। वहीं, भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 200 करोड़ पहुंचने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने तारीफ की है।

World Health Organization: Its History, Its Mission, Its Role In The  Current Crisis : Goats and Soda : NPR

अभी सिर्फ 5.62 करोड़ लोगों को ही लगी है बूस्टर डोज –

India : हाल ही में सरकार ने 18 साल से अधिक आयु के नागरिकों को बूस्टर डोज फ्री में लगाने का फैसला किया है। देश में कोरोना बूस्टर डोज के लिए गैप को भी सरकार ने कम कर दिया है। अब यह 9 माह की बजाए 6 महीने बाद लगवाया जा सकेगा। सरकार के फैसले के बाद अब 8 साल या उससे ऊपर के सभी लोग अब 6 महीने में बूस्टर डोज ले सकेंगे।

Yellow fever vaccine - Wikipedia

डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा, “200 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन खुराक देने के लिए भारत को बधाई। यह देश की प्रतिबद्धता और महामारी के प्रभाव को कम करने के प्रयासों का एक और सबूत है।”

India : पीएम नरेंद्र मोदी ने भी 200 करोड़ वैक्सीन की खुराक पार करने और कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए राष्ट्र को बधाई दी है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत ने अब तक COVID-19 वैक्सीन की 200 करोड़ खुराक को पार कर लिया है।

Image

यह भी पढ़ें : Mayawati ने डीएस4 और बामसेफ को बताया कागजी संगठन, कहा “भितरघाती” कर रहे पार्टी को कमजोर

देश में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन की 2.5 करोड़ डोज 17 सितंबर, 2021 को लगाई गई थी। वहीं, 27 अगस्त 2021 को पहली बार देश में एक दिन में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1 करोड़ की संख्या को पार किया था। हालांकि, भारत में बूस्टर डोज को लेकर लोगों में वह उत्साह नजर नहीं आया है तो पहली और दूसरी खुराक को लेकर नजर आया था। देश में अभी तक 5.62 करोड़ लोगों को ही बूस्टर डोज लग पाई है।

यह भी पढ़ें : Arvind Kejariwal ने कहा रेवड़ियां मै नहीं वो बॉंट रहें हैं. जो करोड़ो रुपये अपने खास लोगों के लिए माफ कर देतें हैं, लेकिन जनता को नहींं देते

India : पिछले दिनों कैबिनेट की मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी घोषणा की थी। उन्होंने बताया था कि भारत आजादी के 75 वर्ष मना रहा है। ऐसे में आजादी का अमृतकाल के अवसर पर सरकार ने फैसला किया है कि 15 जुलाई 2022 से अगले 75 दिनों तक 18 वर्ष से 59 साल के नागरिकों को फ्री में बूस्टर डोज दी जाएगी। सरकार के इस फैसले के बाद लोग कोरोना वैक्‍सीन के पहले दो डोज की तरह ही बूस्‍टर डोज भी मुफ्त में ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें : 18 July से दही, छाछ और लस्सी समेत कई खाद्य पदार्थ हो जायेगा महंगा, जानिए क्या है वजह

 599 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bangladesh में फेसबुक पोस्ट को लेकर हिन्दू घरों और मंदिरों में हुई तोड़फोड़, अल्पसंख्यक पलायन को हुए मजबूर

Sun Jul 17 , 2022
Spread the loveBangladesh : बांग्लादेश में पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के समय धार्मिक हिंसा हुई थी। जिसमें अल्पसंख्यकों हिन्दुओं पर हमला किया गया था। और एक बार फिर बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाने की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक नरैल जिले में एक फेसबुक पोस्ट में इस्लाम […]

You May Like