India vs New Zealand का तीसरा टी20 मैच DLS से हुआ टाई, टीम इंडिया ने 1-0 से जीती सीरीज

Spread the love

भारत और न्यूजीलैंड के बीच नैपियर में खेले गए तीसरे टी20 मैच को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर टाई घोषित किया गया। 9वें ओवर के बाद जब बारिश शुरू हुई, उस समय भारत का स्कोर 75 रन था जो डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक बराबर था। लिहाजा दूसरे टी20 में जीत दर्ज करने के कारण भारत को सीरीज का विजेता घोषित कर दिया गया। टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार न्यूजीलैंड को उसी की सरजमीं पर टी20 सीरीज में मात दी है।

वहीं पहला मैच वेलिंग्टन में बिना टॉस के ही रद्द हो गया था। ऐसे में टीम इंडिया दूसरा मैच जीती थी और सीरीज भी उसने 1-0 से अपने नाम कर ली है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम अभी तक टी20 इंटरनेशनल में हारी नहीं है और दूसरी सीरीज भी जीत चुकी है।

इस मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं पहले मुकाबले में 51 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। अब भारतीय टीम 25, 27 और 30 नवंबर को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में शिखर धवन टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। इस टीम के भी कई खिलाड़ी उस सीरीज में खेलते नजर आएंगे लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या यहां से ही स्वदेश वापसी कर लेंगे।

क्या रहा मैच का हाल?

इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत डगमगाई लेकिन फिर ग्लेन फिलिप्स और डेवोन कॉन्वे ने मोर्चा संभालते हुए स्कोर 130 रन पर 2 विकेट तक पहुंचा दिया। यहीं से एक बार फिर मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने वापसी करी और 30 रन में ही न्यूजीलैंड के 8 विकेट गिराकर उन्हें 160 पर समेट दिया। इसके बाद 161 रनों के लक्ष्य को चेज करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत डगमगाई और 21 रन पर ही तीसरे ओवर में तीन विकेट गिर गए।

यहां से मोर्चा संभाला कप्तान हार्दिक पंड्या ने जिन्होंने 18 गेंदों पर नाबाद 30 रनों की पारी खेली। 9 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट पर था 75 रन और तभी बारिश ने खलल डाल दिया। यहां से मैच दोबारा नहीं शुरू हो पाया। डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 75 रन ही चाहिए थे। यानी मुकाबला टाई हो गया। इसी के चलते टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से जीत ली। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत का वैसे तो यह छठा मैच था जिसमें से भारत एक भी नहीं हारा है। भारत ने पंड्या की कप्तानी में 4 मैच जीते हैं, एक टाई हुआ और एक बिना टॉस के ही रद्द हो गया।

यह भी पढ़ें : Assam Meghalaya Border Clash : असम-मेघालय बॉर्डर पर हुई फायरिंग, 6 लोगों की गई जान

 292 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of November 23 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Wed Nov 23 , 2022
Spread the loveHistory of November 23 : 23 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – पोप एलेक्जेंडर तृतीय निर्वासन के बाद 1165 में  रोम वापस लौटे। ब्रिटिश प्रधानमंत्री जान कार्टरे ने 1744 में इस्तीफा दिया। वियतनाम की राजधानी हनोई पर 1873 में फ़्रांस के सैनिकों का अधिकार हो गया। इटली में 1890 में […]

You May Like