ENG vs IND Semi Final T20 WC 2024: सेमीफाइनल में इंग्लैंड से बदला लेने के बाद फाइनल में अफ्रीका को हराने उतरेगा भारत

Spread the love

ENG vs IND Semi Final T20 WC 2024: गुरूवार को भारतीय टीम ने वर्षा बाधित मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए गत विजेता इंग्लैंड को 68 रनों के बड़े अंतर से हराकर तीसरी बार आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। अब शनिवार को भारतीय टीम का सामना खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से होगा। जो की अपना पहला वर्ल्डकप फाइनल खेल रही है। तो वही भारत ने 2007 में इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था और अब उसके पास खिताबी सूखे को समाप्त करने का अवसर रहेगा।

10 साल बाद फाइनल में पंहुचा भारत

कप्तान रोहित शर्मा की शानदार पारी के बाद कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी से भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। जहाँ पर अब भारत का सामना शनिवार को खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से होगा। जहाँ पर भारत 10 बाद T20 विश्वकप का फाइनल खेलने उतरेगा। इससे पहले आज से 10 साल पहले 2014 भारत में टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था। यह तीसरी बार है जब भारतीय टीम टी20 विश्व कप का खिताबी मुकाबला खेलेगी। इससे पहले टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में 2007 और 2014 में फाइनल में प्रवेश किया था। भारत को 2007 में जीत मिली थी, जबकि 2014 उसे श्रीलंका के हाथो हार का सामना करना पड़ा था।

जबकि बात करें मुकाबले की तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की 39 गेंदों पर 57 रनों अर्द्धशतकीय पारी और सूर्यकुमार यादव के 47 रनों के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में सिर्फ 103 रन पर ढेर हो गई। गेंदबाजी में भारत के लिए कलाई के जादूगर कुलदीप यादव ने 19 रन देकर तीन विकेट, जबकि अक्षर पटेल ने 23 रन देकर तीन विकेट झटके। अक्षर को उनके शानदार  प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक 25 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे। भारत ने इस तरह टूर्नामेंट में अपना विजयी अभियान जारी रखा। अब फाइनल में उसका सामना ऐसी टीम से जो पहली बार विश्व कप के खिताबी मुकाबले में पहुंची है और उसी की तरह अजेय चल रही है।

यह भी पढ़ें:- Hina Khan Cancer: हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, एक्ट्रेस ने लिखा भावुक पोस्ट

 4 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष, वृषभ और कन्या वालों का ऐसा बीतेगा दिन

Sun Jun 30 , 2024
Spread the loveAaj Ka Rashifal: शास्त्रों के अनुसार, आज 30 जून 2024, रविवार का दिन कॉफी महत्वपूर्ण है। ग्रहों के अनुसार, सभी राशि के लोगों के लिए रविवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल… मेष राशिफल मेष राशि के लिए आज का […]

You May Like