IND W vs BAN W : भारत ने बनाये 159 रन , बांग्लादेश को दिया 160 का टारगेट

Spread the love

IND W vs BAN W : महिला एशिया कप में आज भारत और बांग्लादेश की महिला टीमें आमने-सामने हैं। आज कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 159 रन बनाए।

भारतीय पारी: 159/4 (20 ओवर)
जेमिमा रोड्रिगेज – 35*
पूजा ड्रेसर – 1*
शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पारी की शुरुआत की। दोनों ओपनिंग जोड़ियों ने आते ही आक्रामक क्रिकेट खेली और रन बनाने की गति को लगातार बढ़ाते रहे। पावरप्ले में दोनों ने एक भी विकेट नहीं गिरने दिया और 59 रन की साझेदारी की।

IND W vs BAN W India Women vs Bangladesh Women 15th Match Live Cricket Score Hindi Commentary Womens Asia Cup - IND W vs BAN W LIVE: बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू, भारत

स्मृति मंधाना अर्धशतक से चूक गईं। 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्मृति मांधा 47 रन पर रन आउट हो गईं. स्मृति मंधाना ने इस पारी में 6 चौकों की मदद से 38 गेंदों पर 47 रन बनाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा के साथ 96 रन की साझेदारी की।

14वें ओवर में शेफाली वर्मा ने 40 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। शेफाली भी उनके अर्धशतक के बाद 44 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद टीम इंडिया की पारी धीमी हो गई और 17वें ओवर की आखिरी 2 गेंदों में लगातार 2 विकेट लेकर पारी का अंत हुआ. ऋचा घोष 4 रन और किरण नवगीर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं।

शैफाली, जेमिमाह भारत को बांग्लादेश बनाम 159/5 पर ले जाती | Shafali, Jemimah take India to 159/5 vs Bangladesh

रुमाना अहमद ने 17वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दोनों बल्लेबाजों को आउट किया और 19वें ओवर की पहली गेंद पर हैट्रिक लेने का सुनहरा मौका गंवा दिया। इस गेंद के सामने जेमिमा ने एक शॉट खेला, जो गेंदबाज रूमाना के पास गया लेकिन वह भड़क गया।

यह भी पढ़ें : Gujarat : एटीएस ने हेरोइन ड्रग्स से लदी एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा, 350 करोड़ रुपये के थे ड्रग्स

 

 342 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sultanpur : इंजीनियरिंग की छात्रा से रेप लिफ्ट के बहाने उठाया फिर फेंक दिया नहर में

Sat Oct 8 , 2022
Spread the loveUttar pradesh : यूपी के सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली इलाके में बोलेरो में बीटेक की छात्रा से रेप के बाद आरोपी ने उसे नहर के किनारे फेंक दिया और फरार हो गया। पुलिस घटना की सक्रियता से जांच कर रही है। सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली में एक […]

You May Like