भारत को मिलेगी साउथ एशिया की पहली Water Metro, पीएम मोदी करेंगे देश को समर्पित

Spread the love

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते देश में एक नए तरह के प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने वाले हैं। यह एक मेट्रो प्रोजेक्ट होगा। पर यह मेट्रो पटरियों पर नहीं, बल्कि पानी पर चलेगी।

Image

पीएम मोदी वॉटर मेट्रो का उद्घाटन कोच्चि में करेंगे। यह कोच्चि के साथ देश की भी पहली वॉटर मेट्रो होगी। लंबे समय से इस मेट्रो के शुभारंभ के कयास लगाए जा रहे थे, अब सामने आया है कि 25 अप्रैल को पीएम मोदी इसे देश को समर्पित करेंगे।

वॉटर मेट्रो का शुभारंभ केरल (Kerala) के कोच्चि (Kochi) शहर में होगा। पिछले कुछ समय से कोच्चि में वॉटर मेट्रो का शुभारंभ होने की अटकलें थी आखिरकार अब इसको हरि झंडी मिल गई है।

किस रूट पर चलेगी कोच्चि की वॉटर मेट्रो?

रिपोर्ट के अनुसार कोच्चि की वॉटर मेट्रो के चलने के दो रूट होंगे। पहला रूट हाई कोर्ट जेटी से वायपीन आइलैंड्स होगा और दूसरा रूट वायटिला मोबिलिटी हब से कक्कनाड होगा।

Image

बताया जा रहा है कि भारत में ही नहीं बल्कि साउथ एशिया में भी यह पहली मेट्रो होगी जो पानी पर चलेगी। कोच्चि में शुरू होने वाली वॉटर मेट्रो की तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं। जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट के लिए 23 वॉटर मेट्रो बोट्स और 14 टर्मिनल होंगे। इनमें से 4 टर्मिनल वॉटर मेट्रो सर्विस के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जब यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा, तब वॉटर मेट्रो सर्विस में 78 बोट्स और 38 टर्मिनल होंगे।

Image

जांनकारी के अनुसार यह वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट करीब 747 करोड़ रुपये का है। एक मेट्रो बोट की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसमें करीब 100 यात्रियों की जगह होगी। बताया जा रहा है कि मेट्रो प्रोजेक्ट में इस्तेमाल होने वाली बोट्स में कई बेहतरीन फीचर्स होंगे और सेफ्टी के लिहाज से भी ये अच्छी होंगी। फिलहाल इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं। पीएम मोदी अब इसे राष्ट्र  को समर्पित करेंगे।

यह भी पढ़ें : RJD विधायक ने केन्द्र पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- पुंछ हमला 2019 के पुलवामा हमले जैसा, कहीं सरकार की साजिश तो नहीं

 348 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लक्ष्य हुआ पूर्ण, अब तक एक लाख 46 हजार से अधिक बहनों के भरे गए आवेदन

Sun Apr 23 , 2023
Spread the loveरायपुर: पन्ना जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत निर्धारित अंतिम तिथि के 10 दिवस पूर्व ही गत 20 अप्रैल को शासन द्वारा जिले में 1 लाख 42 हजार 797 महिलाओं को लाभांवित करने के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति कर ली गई है। इसके पूर्व 10 अप्रैल को […]

You May Like