भारत की राष्ट्रीय चैंपियन धावक Dutee Chand डोपिंग टेस्ट में फेल, लगा अस्थायी प्रतिबंध

Spread the love

भारत के लिए इस समय खेल जगत से जुड़ी एक निराशाजनक खबर सामने आ रही है। एशियाई खेलों में अपना परचम लहराने वाली भारतीय एथलीट दुती चंद डोप टेस्ट में फेल हो गई हैं। मौजूदा 100 मीटर राष्ट्रीय चैंपियन दुती चंद को प्रतिबंधित पदार्थों के परीक्षण में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन पर अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है।

प्रतियोगिता से बाहर परीक्षण प्रक्रिया के परिणामस्वरूप सकारात्मक परीक्षण हुआ। दुती को चयनात्मक एण्ड्रोजन रिसेप्टर मॉड्यूलेटर (SARMs) के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया। राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया, ”दुती चंद को एंडराइन, ओस्टराइन और लिगांड्रोल के सेवन का दोषी पाया गया है.” दुती को लिखे पत्र में एएएफ अधिसूचना में कहा गया, ”मैं आपको सूचित करता हूं कि आपके ए नमूने की एनडीटीएल ( राष्ट्रीय डोप टेस्ट प्रयोगशाला) में वाडा की प्रक्रिया के तहत जांच की गई और नतीजा पॉजिटिव आया है।

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की वेबसाइट के अनुसार, इन निषेधात्मक पदार्थों में उनके अनाबोलिक गुणों के साथ-साथ मांसपेशियों और हड्डियों में एण्ड्रोजन रिसेप्टर्स को उत्तेजित करने की उनकी क्षमता के कारण खेलों में प्रदर्शन बढ़ाने के लिए दुरुपयोग करने की क्षमता है।

दुती ने सितंबर से अक्टूबर 2022 तक गुजरात में राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया। उन्होंने 200 मीटर की दौड़ में भाग लिया, लेकिन फाइनल में आगे नहीं बढ़ पाईं। वह 100 मीटर दौड़ के फाइनल में छठे स्थान पर रहीं। वह एक एशियाई खेलों की पदक विजेता हैं, जिन्होंने 2018 के आयोजन में 100 मीटर और 200 मीटर महिला दौड़ में रजत जीता था। दुती ने 2013, 2017 और 2019 में एशियाई चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था।

यह भी पढ़ें : Assembly Elections : त्रिपुरा में 16 तो मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को होंगे विधानसभा चुनाव, 2 मार्च को आएगा रिजल्ट

 333 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of January 19 : शूरवीर महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अलावा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

Thu Jan 19 , 2023
Spread the loveHistory of January 19 : 19 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – इंग्लैंड नरेश ‘चार्ल्स प्रथम’ के ख़िलाफ़ 1649 में मुकदमा शुरू हुआ। स्पेन के बंटवारे को लेकर समझौते पर सम्राट लियोपेल्ड प्रथम एवं किंग लुईस चौदहवां ने 1668 में हस्ताक्षर किये। फ्रांसीसी फ़ौजों ने हॉलैंड को 1795 में […]

You May Like