Turkey में भारत का ‘ऑपरेशन दोस्त’ हुआ पूरा, मदद के लिए फिरात सुनेल ने जताया आभार

Spread the love

बीते 6 फरवरी को  तुर्की-सीरिया में आए भूकंप के कारण 41 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद मदद के लिए कई देश आगे आए थे. इन देशों में भारत भी शामिल रहा। भारत ने राहत सामग्री में काम आने वाली ज़रूरी चीजें और उपकरण भी मुहैया करवाए थे. भारत ने इसे ‘ऑपरेशन दोस्त’ नाम दिया था। अब भारत का ‘ऑपरेशन दोस्त’ पूरा हो चुका है। और भारत की ओर से भेजी गई राहत टीमें देश वापस लौट रही हैं।

Image

भारत की मदद को तुर्की से बेहतर होते संबंधों के मद्देनज़र भी देखा जा रहा है। भारत में तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल ने भी भारत का एक बार फिर आभार जताया है।फिरात सुनेल ने ट्वीट किया, ”भारत सरकार की ही तरह भारतीयों ने भी भूकंप प्रभावित तुर्की की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. हम सच में आपकी इस मदद के लिए आभार व्यक्त करते हैं।”

फिरात सुनेल ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो में तुर्की भेजे जाने वाली राहत सामग्री दिख रही है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ”भारतीय सेना की मेडिकल टीम भारत लौट आई है. 99 सदस्यों की टीम ने तुर्की में 30 बिस्तर वाला अस्पताल सफ़लतापूर्वक चलाया था और क़रीब 4000 मरीज़ों का इलाज किया।”

Image

हिंडन एयरबेस पर 60 पैराशूट फील्ड अस्पताल के सेकेंड इन कमांड लेफ्टिनेंट कर्नल आदेश शर्मा ने देश के एक समाचार एजेंसी बात करते हुए कहा, ”मैं तेज़ी से फ़ैसला लेने के लिए भारत सरकार का धन्यवाद करता हूं कि हमें भूकंप प्रभावित इलाक़ों में भेजा. हमें वहां अस्पताल बनाने के लिए कहा गया था और कुछ ही घंटों में हमने वहां अस्पताल बनाया भी। क्योंकि तुर्की का मेडिकल सिस्टम काम नहीं कर रहा था, ऐसे में मरीज़ हमारा बहुत शुक्रिया अदा कर रहे थे. वो लोग हमारे देश का भी आभार जता रहे थे।”

Image

मेडिकल ऑफिसर मेजर बीना तिवारी ने कहा, ”हमने ऑपरेशन दोस्त पूरा कर लिया है और भारत लौट आए हैं. एक-दो घंटे के अंदर तुर्की में अस्पताल बनाने के बाद हमने मरीज़ों का इलाज शुरू कर दिया था. हम तुर्की की सरकार और स्थानीय लोगों के शुक्रगुज़ार हैं।”

यह भी पढ़ें : ‘Kaali’ Poster Controversy : अभी नहीं होगी लीना मणिमेकलई की गिरफ्तारी, सुप्रीम कोर्ट ने लगी रोक रखी बरकरार

 253 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

AI ChatGPT ने PM मोदी समेत कई नेताओं को बताया विवादित, Elon Musk को कहा सबसे धनी

Mon Feb 20 , 2023
Spread the loveChatGPT अपनी लॉचिंग के बाद से ही चर्चा में है। इस चैटबॉट को टक्कर देने उतरे गूगल के Bard ने बस एक गलत जवाब देकर कंपनी को अरबों का नुकसान करा दिया था। लेकिन अब ChatGPT भी ऐसे जवाब देने लगा है जिसकी चर्चा हर ओर हो रही […]

You May Like