वैशाली ठक्कर ने आत्महत्या से पहले की थी साथी एक्टर से बात, बताया था शादी का प्लान

Spread the love

टीवी एक्ट्रेस वैशाली की मौत की खबर से हर कोई शॉक्ड है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने इंदौर वाले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। उनके पास से सुसाइड नोट मिलने की भी बात कही जा रही है। वैशाली के साथ काम करने वाले लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे और दुख जता रहे हैं। एक्टर विकास सेठी और उनकी पत्नी जाह्नवी राणा ने उनके निधन से एक दिन पहले वैशाली से बात की थी। उन्होंने बताया कि वह अपनी शादी की तैयारियां कर रही थीं और मुंबई आने वाली थी। इस खबर को सुनकर दोनों सदमे में हैं।

vaishali takkar talked actor vikas sethi before suicide shared her wedding  plan in december - वैशाली ठक्कर ने आत्महत्या से पहले की थी साथी एक्टर से बात,  बताया था शादी और शॉपिंग

वैशाली अब इस दुनिया में नहीं। उन्हें जानने वाले इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। उनकी करीबी जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर वैशाली के लिए पोस्ट शेयर किया है। इसमें लिखा है, शब्द नहीं हैं…कल बात हुई थी वैशाली तुमने कहा था मैं मिलती हूं, अच्छा नहीं किया, वापस आओ। ईटाइम्स से बातचीत में जाह्नवी ने बताया, मैंने फाइनैंशियल हेल्प के लिए एक दिन पहले उसे कॉल किया था। उसने बताया था कि वह दिवाली के बाद शादी की शॉपिंग के लिए मुंबई आएगी। उसने हमारे साथ रुकने का प्लान बनाया था। उसने कहा था, हम घूमेंगे और बच्चों को लेकर भी चलेंगे।
Vaishali Thakkar Suicide: क्यों टूटी थी वैशाली की शादी, सामने आई सारी सच्चाई

उसने करीब 5 महीने पहले मुझे मितेश के बारे में बताया था। इसके बाद मैंने भी उससे चैट और वीडियो कॉल पर बात की थी। वह काफी सुलझा हुआ और स्वीट है। जाह्नवी के पति विकास ने बताया, दिसंबर में उसकी शादी थी। दोनों परिवार डेट तय करने वाले थे। शुक्रवार को बात हुई तो बोली थी कि सब मस्त चल रहा है। शादी के पहले उसका मुंबई आने का प्लान था। उसकी मौत की खबर पहले तो हमें झूठ लगी। मैंने जाह्नवी को कहा कि उसे फोन करे। जब उसका फोन नहीं उठा तो उसके पिता के फोन पर कॉल किया। उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार कर रहे हैं तो हम वहीं जम गए।

 345 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सिसोदिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं है CBI, हिरासत में संजय सिंह को हाथ में लगी चोट

Mon Oct 17 , 2022
Spread the loveदिल्ली पुलिस के मुताबिक, संजय सिंह और अन्य नेता-कार्यकर्ता सीबीआई कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जहां दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आबकारी पॉलिसी में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में पूछताछ की जा रही है. वहीं, आप नेताओं का दावा है कि सिसोदिया को गिरफ्तार […]

You May Like