Haryana News : मूसेवाला की तरह एक और हत्याकांड, जानिए क्यों विपक्षियों के निशाने पर सरकार

Spread the love

Haryana News : सिधु मूसेवाला के जैसा एक और हत्याकांड सामने आया है। दरअसल, इंडियन नेशनल लोकदल की हरियाणा राज्य इकाई के प्रमुख नफे सिंह राठी की झज्जर में कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या का स्टाइल हूबहू सिद्धू मूसेवाला के मर्डर जैसा ही है। इससे कहीं न कहीं इस हत्याकांड के पीछे लॉरेंस गैंग का हाथ होने की आशंका भी जताई जा रही है। सिद्धू जब थार गाड़ी में सवार होकर कहीं जा रहे थे तो उनकी गाड़ी रोक ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थीं। ठीक उसी तरह नफे सिंह राठी भी जब फॉर्च्यूनर गाड़ी पर सवार थे तो अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार पर 40 से 50 राउंड फायरिंग की है।

फिर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड ताजा

नफे सिंह राठी की हत्या से एक बार फिर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड भी ताजा हो गया है। पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड का स्टाइल देख लॉरेंस गैंग और काला जठेड़ी के नाम पर शक जताया जा रहा है।

अब सवाल ये उठता कौन है नफे सिंह राठी ?

दरअसल, साल 1996 में नफे सिंह राठी ने पहली बार समता पार्टी की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था। इसमें उन्होंने जीत भी दर्ज की थी। इसके बाद वह इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) में शामिल हो गया। साल 2000 में इनेलो की टिकट पर दूसरी बार वह विधायक बने है। वह बहादुरगढ़ म्यूनिसिपल काउंसिल के दो बार अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा नफे सिंह ऑल इंडियन स्टाइल रेसलिंग एसोसिएशन के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्हें पूर्व सीएम ओपी चौटाला और अभय चौटाला का बेहद करीबी माना जाता था।

नफे सिंह राठी ने सोशल मीडिया पर किया था ट्वीट

नफे सिंह राठी ने सोशल मीडिया पर जो आखिरी ट्वीट किया था उसमें उन्होंने बहादुरगढ़ के विकास के संकल्प की बात कही थी। उन्होंने लिखा था कि लेकर जो हम चले हैं दृढ़ संकल्प,  करेंगे बहादुरगढ़ का कायाकल्प। हालांकि इसके दो दिन बाद ही उनकी दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।

वही, राठी के गाड़ी चालक व उनके भांजे राकेश उर्फ संजय के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। दोनों के अनुसार, इस हत्याकांड में पांच हमलावर थे। हमलावरों ने कहा कि तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर बता दियो।

छानबीन में जुटी पुलिस

फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने चालक राकेश उर्फ संजय के बयान पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और चाचा ससुर कर्मवीर राठी, के साथ पांच अन्य के खिलाफ किया मामला दर्ज किया है।

हत्याकांड ने लिया अब राजनीतिक मोड़

वही, इस हत्याकांड ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है। विपक्षी दल हरियाणा की खट्टर सरकार को इस मुद्दे पर घेर रहे हैं, इस बीच (BSP) की अध्यक्ष मायावती की हत्याकांड पर पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। मायावती ने हत्याकांड पर ट्वीट कर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं। साथ ही, हरियाणा इंडियन नेशनल दल के नेता अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि जिन्हें सुरक्षा की जरूरत है, उन्हें नहीं मिल रही है बल्कि जो कई मामलों में आरोपी है, उन्हें सुरक्षा मिल रही है। इसलिए मैं इस घटना के लिए स्पष्ट रूप से मुख्यमंत्री को जिम्मेदार मानता हूं।

उन्होंने सीएम मनोहर लाल खट्टर पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर कोई लिखकर दे रहा है कि उसकी जान को खतरा है तो मुख्यमंत्री को जांच करानी चाहिए थी और उसे सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए थी। दरअसल, अभय चौटाला का कहना है कि नफे सिंह ने मुझे 6 महीने पहले बताया था कि पुलिस ने उन्हें सूचित किया था कि उनकी जान खतरे में है और उन पर कभी भी हमला हो सकता है। उन्होंने बताया कि नफे सिंह राठी ने इसके लिए एसपी, सीएम और डीजी को लिखा कि वे इसकी जांच करें और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएं। वही, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शोक जताया। सोशल मीडिया ‘X’ पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि हत्यारोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Delhi Liquor Scam: शराब घोटाला VS अरविंद केजरीवाल में टकराव

 101 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar News: भोजपुरी सिंगर छोटू पांडेय की कैमूर के सड़क हादसे में मौत

Mon Feb 26 , 2024
Spread the loveBihar News: बिहार के कैमूर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक प्रसिद्ध भोजपुरी सिंगर समेत 9 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। दरअसल, मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास रविवार यानी (25 फरवरी) की देर शाम भीषण सड़क हादसे में […]

You May Like