Mainpuri News: महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़े सपा समर्थक, भाजपा समर्थकों के विरोध करने पर झड़प

Spread the love

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में 4 मई को सपा मुखिया अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव के रोड शो के बाद सपा समर्थकों ने महाराणा प्रताप की मूर्ति का अपमान किया। दरअसल, सपा समर्थकों ने रोड शो के बाद महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़कर पार्टी का झंडा लगा दिया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

वीडियो सामने आने के बाद क्षत्रिय समाज के लोगों में आक्रोश देखने को मिला। वहीं क्षत्रिय समाज के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि सपा के गुंडों ने महाराणा प्रताप का अपमान किया। मूर्ति पर जूते पहनकर चढ़ गए, उनका भाला तोड़ने का प्रयास किया गया और सपा का झंडा लगाया गया।

मैनपुरी में महाराणा प्रताप की मूर्ति के अपमान पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रनायकों का अपमान मंजूर नहीं है। महाराणा प्रताप के अपमान का खामियाजा समाजवादी पार्टी भुगतेगी। उन्होंने कहा मैनपुरी-कन्नौज में हार नजदीक देखकर समाजवादी पार्टी बौखलाई हुई है। जनता बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को सजा देने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें:- Lok sabha Election 2024: हाथी की सवारी कर सकते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य?

 38 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Badaun News: लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर दो अधिवक्ताओं ने लगाई शर्त, जानिए पूरा मामला

Sun May 5 , 2024
Spread the loveBadaun News: देश में लोकसभा चुनाव चल रहा हैं। इसी बीच लोकसभा चुनाव में जीत के दावे सामने आए हैं, जहां बदायूं में भाजपा और सपा प्रत्याशियों की हार जीत को लेकर दो अधिवक्ताओं में जंग छिड़ गई और अपने-अपने प्रत्याशियों की हार जीत को लेकर दो-दो लाख […]

You May Like