IPL 2023 : David Warner ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, आस-पास भी नहीं कोई विदेशी खिलाड़ी

Spread the love

IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है। यहां खेलकर कई स्टार क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है। आईपीएल में खेलने पर प्लेयर्स को पैसा और शोहरत दोनों ही मिलती है। डेविड वॉर्नर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह विराट कोहली और शिखर धवन के बाद आईपीएल में ये कारनामा करने वाले तीसरे प्लेयर बने हैं। आइए जानते हैं, इसके बारे में।

Image

शनिवार को आईपीएल में दो मुकाबले खेले गए, दिन का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एक बार फिर से बेहतरीन खेलते हुए दिल्ली को 57 रन से हराया। इस मैच में दिल्ली की टीम को जरूर हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने आईपीएल में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया, जिसमें उन्होंने ने विराट कोहली और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है।

David Warner And Chris Gayle - India TV Hindi

मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली के गेंदबाजों की खूब धुनाई की और ओपन करते हुए एक बार फिर से यशस्वी जयसवाल ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 31 गेंदों पर 60 रन और जोस बटलर ने 51 गेंदों पर 79 रन शानदार पारी खेली। जबकि अंत में शिमरन हेटमायर ने 21 गेंदों पर 39 रन बनाकर स्कोर को 199 रन तक पहुंचाया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की तरफ से डेविड वॉर्नर के अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक पाया और दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन ही बना पाई।

वॉर्नर ने 55 गेंदों पर सात चौके की मदद से 65 रन की पारी खेली। हालांकि वो अपनी टीम को मैच नहीं जीता पाए लेकिन उन्होंने कई रिकॉर्ड दर्ज किए। वॉर्नर ने आईपीएल इतिहास का 57वा अर्धशतक लगाया और इसी के साथ आईपीएल में 6 हजार रन बनाए वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बने, वॉर्नर से पहले सिर्फ आईपीएल में विराट कोहली और शिखर धवन ने 6 हजार रन बनाए हैं। वही वार्नर 6 हजार रन पूरे करने वाले आईपीएल इतिहास के सबसे तेज खिलाड़ी बन गए है। वॉर्नर ने इस मामले विराट और धवन दोनों को पीछे छोड़ दिया है। वॉर्नर ने 6 हजार रन पूरे करने के लिए केवल 165 पारियां ली हैं। जबकि विराट ने 188 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था और धवन ने 208 पारियों में 6 हजार रन पूरे किए थे।

यह भी पढ़ें : UAE की वो राजकुमारी जो नहीं मानती है देश का कोई भी कानून? अपनी खूबसूरती के कारण दुनिया में हैं फेमस

 1,723 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of april 10 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Mon Apr 10 , 2023
Spread the loveHistory of april 10 : 10 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – संयुक्त राज्य अमेरिका की संघीय सरकार ने 1816 में वहां दूसरे बैंक की स्थापना को मंजूरी दी। हेनरी बेर्घ ने 1866 में न्यूयॉर्क शहर में पशु क्रूरता निवारण के लिए अमेरिकन सोसायटी की स्थापना की। इथियोपिया में […]

You May Like