IPL 2023 : ‘गर्दा उड़ गईल…गर्दा’, आईपीएल में छाई भोजपुरी कमेंट्री, फैंस हुए क्रेजी, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

Spread the love

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया। 16वें सीजन कई भाषाओं में कमेंट्री की वजह से भी चर्चाओं में हैं। जहां पिछले साल तक आईपीएल सिर्फ छह भाषाओं में उपलब्ध था, वहीं इस बार हिंदी, अंग्रेजी के साथ कुल 12 भाषाओं में कमेंट्री हो रही है। वहीं भोजपुरी कमेंट्री की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

Hardik Pandya II Ravi Kishan II Bhojpuri

भोजपुरी सिनेमा के स्टार और सांसद रवि किशन ने कमेंट्री की है. रवि किशन ने ट्वीट कर ख़ुशी जताई कि क्रिकेट जिसे भारतवर्ष में एक त्यौहार के रूप में मनाया जाता है , उसका आनन्द इस बार दुगुना होने वाला हैं काहे से हम आप लोगन के खातिर पुरा मैच के विवरण भोजपुरी में सुनाए आवत बाटी, बनल रहीं हमरे संगे और आनंद लेई भोजपुरी मिठास में बैट बाल के खेला के|

शुक्रवार को प्रशंसकों ने पहली बार भोजुपरी में कमेंट्री का लुत्फ उठाया. स्थानीय फैंस पर जमकर कमेंट्री का जादू सिर चढ़र बोला है. बहरहाल, यह भोजपुरी कमेंट्री की खबर जैसे ही राष्ट्रीय पटल पर आयी, वैसे ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम्स बनने शरू हो गए. आप देखिए कि रचनात्मक कलाकार कैसे कलाकारी दिखा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने भोजपुरी कॉमेंट्री की खूब तारीफें की और जमकर ट्वीट किए. चलिए, आपको बताते हैं लोगों ने तारीफ में क्या-क्या कहा. एक यूज़र ने भोजपुरी कॉमेंट्री सुन ट्वीट किया,

‘IPL  में भोजपुरी का एडिशन बेस्ट एडिशन है.’ 

एक यूज़र ने मैच की वीडियो शेयर कर लिखा,

‘IPL फाइनल मई के अंत में होगा लेकिन हमको विनर अभी मिल गया है.. भोजपुरी कॉमेंट्री.’

एक और यूज़र ने मैच की वीडियो शेयर कर लिखा,

‘भोजपुरी कॉमेंट्री आपको किसी भी तरह के स्ट्रैस से बाहर ले आएगी.’

एक ने दूसरों को बताते हुए लिखा,

‘जो भी IPL जियो सिनेमा पर देख रहा हो, भोजपुरी कॉमेंट्री लगा लो आप पछताओगे नहीं.’

एक यूज़र ने तो भोजपुरी कॉमेंट्री को सुन आकाश चोपड़ा के फ्यूचर की तुलना हीरा ठाकुर से कर डाली. और लिखा,

‘आकाश चोपड़ा का फ्यूचर अगर BCCI भोजपुरी कॉमेंटेटर को परमानेंट कर दें.’

https://twitter.com/Prince8bx/status/1641814497030717444?s=20

यह भी पढ़ें : America के Georgia राज्य ने हिंदू धर्म को बताया सबसे पुराना, असेंबली में पास किया हिंदूफोबिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव

 237 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MP को मिली पहली वंदेभारत एक्सप्रेस, क्या आपको पता है कि कहां से होती है रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई?

Sat Apr 1 , 2023
Spread the loveप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (1 अप्रैल, 2023) को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई लोग मौजूद रहे। ट्रेन को हरी […]

You May Like