IPL 2023 : रिंकू सिंह का चमत्कार देख खुद को नहीं रोक पाए शाहरुख खान, किंग खान ने फोनकर दी बधाई

Spread the love

लखनऊ के खिलाफ गदर काटने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के हीरो रिंकू सिंह ने कभी क्रिकेट के लिए पिता से मार तक खाई थी, आज बल्लेबाज ने पूरे परिवार का नाम रोशन कर दिया है। रिंकू के बल्ले की धमक के साथ लोगों तक उनके संघर्ष की कहानी भी पहुंच चुकी है।

Image

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़ने वाले जीत के हीरो रहे रिंकू सिंह। रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर की आखिरी 5 गेंदों में यश दयाल को 5 छक्के उड़ाते हुए केकेआर को 3 विकेट से जीत दिलाई। इसके बाद टीम के को-ओनर शाहरुख खाने ने रिंकू को फोन किया। उनसे क्या-क्या बात हुई इस बारे में रिंकू सिंह ने बताया।

Image

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बेहद सामान्य परिवार में जन्मे इस क्रिकेटर को मैच के बाद शाहरुख खान ने फोन किया था। इस बारे में रिंकू ने एक न्यूज चैनल को बताया कि वह शाहरुख खान से बात नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने कहा- जीत के बाद शाहरुख ने फोन किया था। मुझे उनसे बात करने में शर्म आ रही थी। रिंकू ने मैच में 21 गेंदों में एक चौका और 6 छक्के उड़ाए। इसमें से 5 छक्के आखिरी ओवर में लगाए गए।

Image

रिंकू ने साथ ही बताया कि ऑक्शन के दौरान जब उनपर कोलकाता नाइटराइडर्स ने बोली लगाई तो वह हैरान थे। उनकी फैमिली और उन्होंने कभी उतने पैसे नहीं देखे थे। रिंकू की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थे, जबकि कोलकाता ने उन्हें 55 लाख रुपये में टीम से जोड़ा था। कोलकाता की इस रोमांचक जीत के बाद हर कोई उनकी बैटिंग का कायल हो गया है।

Image

साथ ही रिंकू ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि एक समय था जब वह झाड़ू पोछा का काम करते थे, लेकिन अब समय बदल गया है। रिंकू सिंह ने अपने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड को परिवार को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने काफी संघर्ष किया है। मैं किसान का बेटा हूं। मैच में गुजरात ने 205 रनों का लक्ष्य दिया था, जबकि रिंकू और वेंकटेश अय्यर की ताबड़तोड़ बैटिंग के दम पर टीम ने 207 रन बनाते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें : भगोड़े अमृतपाल सिंह का करीबी Papalpreet Singh अरेस्ट, हर वक्त साये की तरह दिखता था साथ, पुलिस ने होशियारपुर से पकड़ा

 1,403 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BCCI के अधिकारियों की बल्ले-बल्ले, उनके वेतन-भत्ते सुनकर रह जाएंगे हैरान, फिर बढ़ी सैलरी

Mon Apr 10 , 2023
Spread the loveयह बात सब जानते हैं कि बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों को काफी पैसा मैचों से और अन्य तरीकों से मिलता है। इसके अलावा बोर्ड में काम करने वाले पदाधिकारियों की भी बल्ले-बल्ले होती है। पदाधिकारियों को मिलने वाली सुविधाएं और […]

You May Like