IPL Impact Player : क्या है ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का नियम? अब आईपीएल में भी लागू हुआ यह रूल्स

Spread the love

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल के अगले संस्करण में ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम को लागू करने का फैसला कर लिया है। आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शुक्रवार (दो दिसंबर) को इसकी सूचना दी गई। बीसीसीआई ने सबसे पहले इसे घरेलू क्रिकेट में लागू किया। वहां सफलता मिलने के बाद आईपीएल में भी इसके इस्तेमाल की अनुमति दे दी।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, “बीसीसीआई इम्पैक्ट प्लेयर नियम को पेश करना चाहता है। इसके तहत टीमें खेल की परिस्थिति को देखते हुए अपने प्लेइंग इलेवन के एक सदस्य को बदल सकती है।” दिल्ली के 22 वर्षीय ऋतिक शौकीन सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में पहले इम्पैक्ट प्लेयर थे। उन्होंने मणिपुर के खिलाफ अपनी टीम को 71 रन से मैच जीतने में मदद की थी। इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player) नियम तब लागू नहीं होगा है जब मैच 10-10 ओवर का कर दिया जाए।

इम्पैक्ट प्लेयर का मैच पर क्या असर पड़ेगा (How Impact Player Rule will affect match)

इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player) नियम से टीमों को 12 खिलाड़ी इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। इस नियम के आने से टीमों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई देखने को मिलेगी। यदि कोई टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और शुरुआत में विकेट खो देती है तो वह आउट हुए किसी खिलाड़ी की जगह इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player) को ला सकती है। इससे टीम को बड़ा टोटल बनाने में मदद मिल सकती है। इसी तरह मान लिजिए फील्डिंग कर रही टीम की गेंदबाजी अच्छी न हो रही हो तो उसे इम्पैक्ट प्लेयर की मदद से डगआउट में बैठे खिलाड़ी में से गेंदबाज चुनने का मौका मिलेगा।

क्या है इंपैक्ट प्लेयर नियम? (What is Impact Player Rule)

मैच के दौरान इंपैक्ट प्लेयर (Impact Player) का इस्तेमाल करने के लिए टीमें बाध्य नहीं होंगी। इसका इस्तेमाल करने से पहले कप्तान, मुख्य कोच या टीम मैनेजर को मैच ऑफिशियल्स को जानकारी देनी होगी।

यह भी पढ़ें : Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड Somy Ali ने सिगरेट से जलाने और अब्यूज करने का लगाया आरोप, फिर डिलीट किया पोस्ट

यह भी पढ़ें : Elon Musk ने कहा- अगले छह माह में इन्सानी दिमाग में लगा देंगे चिप, जानिए कैसे काम करेगी मस्क की ‘ब्रेन चिप’

 273 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kanye West का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, मस्क ने लिखा- मैंने पूरी कोशिश की, लेकिन उन्होंने दोबारा कानून तोड़ा!

Fri Dec 2 , 2022
Spread the loveजब से एलन मस्क ने ट्विटर का कार्यभार संभाला तब से ही एक के बाद एक बड़े फैसले लेना शुरु कर दिया है। चाहे वह कंपनी के कर्मचारियों की बात हो या फिर ग्राहकों की। सभी को लगातार झटके पर झटके दे रहे हैं। और अब अमेरिकी रैपर […]

You May Like