Iran : हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के बीच नैतिकता पुलिस की सभी इकाइयां हुई भंग, हिजाब कानून में भी हो सकता है बदलाव

Spread the love

ईरान में पिछले दो महीने से अधिक समय से चल रहे हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के बाद सरकार ने क्रूर नैतिकता पुलिस को भंग करने का ऐलान किया है। ईरान के समाचार चैनल ने अटॉर्नी जनरल मोहम्मद जाफर मोंटाजेरी के हवाले से रविवार को कहा कि नैतिकता पुलिस को समाप्त कर दिया जाएगा। ईरानी समाचार एजेंसी आईएसएनए के अनुसार, “नैतिकता पुलिस का न्यायपालिका से कोई लेना-देना नहीं है और इसलिए इसे भंग कर दिया गया है।”

Image

हालांकि यह साफ नहीं है कि इस पुलिस बल की स्थापना एक बार फिर किसी अन्य उद्देश्य या नाम से की जाएगी या नहीं। सरकारी समाचार एजेंसियों के अनुसार, “नैतिकता” अपराधों के लिए मृत्युदंड और अभियोजन जारी रहेगा। मोंटाजेरी ने कहा, “बेशक, नैतिकता अपराधों के लिए कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी।”

Image

आपको बता दें कि मोरैलिटी पुलिस ने ही महसा अमीनी को सही से हिजाब नहीं पहनने के आरोप में गिरफ्तार किया था, पुलिस हिरासत में ही 22 वर्षीय महसा की मौत हो गई थी।

Image

पुलिस हिरासत में महसा की मौत के विरोध में पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए थे। पूरे मुल्क में महिलाओं ने हिजाब को जलाना शुरू कर दिया था। महसा के समर्थन में दुनियाभर में महिलाओं ने अपनी चोटी काट कर अपना विरोध दर्ज कराया था। करीबन दो महीने से जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच ईरान की सरकार बैकफुट पर आई और उसने मोरैलिटी पुलिस को भंग कर दिया।

बता दें कि नैतिकता पुलिस को कट्टरपंथी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने स्थापित किया था। इसका काम शरिया कानून का पालन कराना था।

Image

हिजाब कानून में भी होगा बदलाव?

समाचार एजेंसी एएफपी ने अटॉर्नी जनरल मोहम्मद जफर मोंटाजेरी के हवाले से कहा कि ईरान की सरकार ने अब हिजाब की अनिवार्यता से जुड़े दशकों पुराने कानून में बदलाव करने का फैसला लिया है. संसद और न्यायपालिका दोनों इस मुद्दे पर काम कर रहे हैं. दोनों देखेंगे कि क्या कानून में किसी बदलाव की जरूरत है? वहीं ISNA समाचार एजेंसी ने कहा कि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि दोनों निकायों (संसद और न्यायपालिका) की ओर से कानून में क्या संशोधन किया जा सकता है?

1983 से पहले अनिवार्य नहीं था हिजाब

एक वक्त था जब पश्चिमी देशों की तरह ईरान में भी महिलाएं खुलेपन के माहौल में जीती थीं लेकिन 1979 में हुई इस्लामिक क्रांति के बाद सबकुछ बदल गया. इस्लामिक क्रांति ने अमेरिका समर्थित राजशाही शासन को उखाड़ फेंका और अयातुल्लाह खोमैनी ने गद्दी संभाली. अयातुल्लाह ने सबसे पहले शरिया कानून को लागू किया. अप्रैल 1983 में ईरान में सभी महिलाओं के लिए हिजाब अनिवार्य हो गया. अब मुल्क में 9 साल से ऊपर की हर महिला को हिजाब पहनना अनिवार्य है. टूरिस्ट को भी इस नियम का पालन करना होता है।

यह भी पढ़ें : UP ByPolls : दोपहर 1 बजे तक मैनपुरी में 32%, खतौली में 33% तो रामपुर में सिर्फ 19% पड़े वोट

 301 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

'Mirzapur 3' का इंतजार खत्म! शूटिंग हो चुकी है पूरी, अली फजल और श्वेता ने शेयर किया ये खास VIDEO

Mon Dec 5 , 2022
Spread the loveवेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के सीजन 3 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि मुन्ना भैया का क्या हुआ? क्या गोलू गुप्ता का बदला पूरा हुआ? और सबसे बड़ा सवाल की गुड्डू भैया अब क्या करेंगे। फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि ‘मिर्जापुर […]

You May Like