क्या कैंसर से पीड़ित हैं रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin? क्यूबा के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान दिखा कुछ ऐसा जिससे उठे सवाल

Spread the love

यूक्रेन से जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेहत को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. पुतिन की जो ताजा तस्वीर सामने आई है, उसमें उनके हाथ को लेकर अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, पुतिन फूले हुए हाथों से कुर्सी को कसकर पकड़ते हुए देखे गए. पुतिन को मंगलवार (22 नवंबर) को क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल के साथ एक बैठक में देखा गया. उन्हें कांपते हुए पैरों को असहज रूप से हिलाते हुए देखा गया. उनके हाथों पर बैंगनी रंग के धब्बे देखे गए।

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूसी नेता के हाथ सिकुड़े हुए से बैंगनी रंग के दिखें और उनका चेहरा भी फूला हुआ और पीला दिख रहा था. रिपोर्ट में आशंका जताई गई कि पुतिन कैंसर से पीड़ित हो सकते हैं।

वहीं इस महीने की शुरुआत की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि व्लादिमीर पुतिन कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और यूक्रेन में चल रहे युद्ध के कारण पैदा हुए “तनाव” से उनका स्वास्थ्य और भी खराब हो गया है. वहीं अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने न्यूजवीक को बताया था कि उन्हें संदेह है कि अप्रैल में पुतिन का कैंसर के लिए इलाज किया गया था।

राष्ट्रपति का स्वास्थ्य डॉक्टरों और पुतिन के रिश्तेदारों के लिए चिंता का विषय बन रहा है. पुतिन को पाचन संबंधी गंभीर समस्याएं हैं और वह पिछले कुछ महीनों से सख्त आहार पर हैं. पिछले महीने, एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया था कि व्लादिमीर पुतिन- खांसी, चक्कर आना, नींद न लगना, पेट में दर्द, लगातार मतली के साथ-साथ मानसिक रोग और पार्किंसंस (जिसमें हाथ या पैर से दिमाग तक जाने वाली नसें काम करने में असमर्थ हो जाती है) इन सभी बीमारियों से जूझ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : अगले तीन सालों में देशभर में चलेंगी 475 Vande Bharat Train, बिहार को भी जल्द मिलेगी यह रेल सुविधा

 305 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IND vs NZ : ईडन पार्क में टॉम लाथम और केन विलियम्सन की शानदार पारी ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से दिलाई जीत

Fri Nov 25 , 2022
Spread the loveभारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने शानदार जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम ने और केन विलियमसन ने शानदार पारियां खेली और टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 […]

You May Like