क्या आपका बैंक भी दे रहा Whatsapp Banking की सुविधा, जानिए कैसे करें अप्लाई

Spread the love
Whatsapp Banking : बैंकिंग गतिविधियां रोजमर्रा के जीवन का एक जरूरी हिस्सा हैं। आज से कुछ साल पहले अगर बैंक से जुड़ा कोई छोटा सा भी काम होता था तो लोगों को बैंक जाना पड़ता था, लेकिन अब घर बैठे भी इस तरह ही सुविधाएं मिलने लगी हैं। डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) ने जीवन को बहुत आसान बना दिया है।
CSR: Beware Of Online Banking Scams - The CSR Journal
और अब देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आने के बाद से इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम पूरी तरह से बदल गया है। ऑनलाइन बैंकिंग से लोगों को काफी सुविधा मिली है और साथ ही उनकी रोजमर्रा के कामों में भी काफी सहायता मिली है।
Whatsapp Banking
Whatsapp Banking

डिजिटल बैंकिंग को और बढ़ावा देने के लिए अब मैसेजिंग ऐप (messaging application) व्हाट्सएप (WhatsApp) भी आगे आ गया है।

Whatsapp Banking | IDBI Intech Ltd | Integrating Disruptive Technologies

Whatsapp Banking की सुविधा का लुत्फ उठाने के लिए आपको सिर्फ अपने बैंक अकाउंट को व्हाट्सएप से लिंक करना होगा।

किस-किस बैंक से आप Whatsapp Banking कर सकते हैं चालू –

1. एचडीएफसी बैंक से कैसे करें रजिस्ट्रेशन

What do you need to know about HDFC and HDFC bank merger - iPleaders

अगर आपका अकाउंट एचडीएफसी बैंक में है तो आप व्हाट्सएप बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ग्राहक को केवल अपने फोन में 7070022222 नंबर को सेव करना होगा और “हाय” लिखकर मैसेज भेजना है। उसके बाद ही आपकी व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस (HDFC Bank WhatsApp banking) शुरू हो जाएगी।

 

2. एसबीआई से कैसे करें Whatsapp Banking सेवा शुरू

देश की सबसे बड़े और पुरानी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग (Whatsapp Banking) सेवा शुरू की है। इसके जरिए एसबीआई के ग्राहकों अपना अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट जैसी बैंकिंग सेवाओं के बारे में जान सकते हैं।

SBI, Its Officers And The Law Firm Engaged By Them Are Ignorant Of Basic  Principle Of Law: Bombay HC [Read Order]

एसबीआई कस्टमर WhatsApp Banking सेवा को शुरू करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘Hi’ लिखकर 9022690226 पर भेजें।

मैसेज करने के बाद SBI ग्राहकों को बैंक की तरफ से WhatsApp पर एक संदेश मिलेगा कि आप एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग (SBI WhatsApp Banking) सेवाओं के लिए रजिस्टर नहीं हैं।

तुरंत रजिस्टर करने के लिए कृपया अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से WAREG स्पेस खाता संख्या लिखकर +917208933148 पर एसएमएस कर दें। इसके बाद एसबीआई ग्राहक व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा का लुत्फ उठा सकेंगे।

3. WhatsApp पर बैंक ऑफ बड़ौदा बैंकिंग सेवाओं को शुरू कैसे करें

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा शुरू करने के लिए ग्राहकों को बैंक के व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट नंबर 8433 888777 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से HI लिख कर भेजना होगा।

4. आईसीआईसीआई बैंक Whatsapp Banking सेवा को ऐसे करें शुरू

आईसीआईसीआई बैंक की व्हाट्सएप बैंकिंग (ICICI WhatsApp Banking) के जरिए ग्राहक लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इस सुविधा के जरिए ग्राहक अपने बिलों का भुगतान कर सकते है और साथ ही डेबिट और क्रेडिट कार्ड, चेक बुक और पासबुक की डिलीवरी स्थिति को भी ट्रैक कर सकते हैं।

ICICI Bank introduces 'Insta FlexiCash' for salary account customers

आईसीआईसीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा शुरू करने के लिए ग्राहक अपने मोबाइल की फोन बुक में 8640086400 नंबर सेव करें और ‘हाय’ (Hi) लिखकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप संदेश भेजें। आप चाहें तो 9542000030 पर भी मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Asia Cup 2022 : लम्बे समय बाद भारत और पकिस्तान होंगे आमने- सामने

 571 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi के CM Arvind Kejariwal और LG के बीच फिर बढ़ा टकराव, उपराज्यपाल ने 47 फाइलों को लौटाया

Sat Aug 27 , 2022
Spread the loveDelhi के उपराज्‍यपाल व‍िनय कुमार सक्‍सेना (Delhi LG Vinai Kumar Saxena) और मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बीच एक बार फ‍िर टकराव पैदा होता नजर आ रहा है। दरअसल, द‍िल्‍ली के एलजी वीके सक्सेना ने सीएम केजरीवाल की ओर से हस्‍ताक्षर‍ित नहीं की गई 47 फाइल को वापस […]

You May Like