इजरायली वायु सेना सीरिया में दागी मिसाइल, पांच की मौत, दो घायल..

Spread the love

इजरायली वायु सेना के एफ-16 लड़ाकू जेट विमानों ने सीरिया के उत्तर-पश्चिमी शहर मास्याफ और बनियास के बंदरगाह के पास एक शोध केंद्र पर हमला किया, जिसके कारण पांच लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य लोग घायल हो गए।

रूसी केंद्र के उप प्रमुख सीरिया में विरोधी पक्षों से सुलह के लिए स्थापित रूसी केंद्र के उप प्रमुख रियर एडमिरल ओलेग ज़ुरावलेव ने यह जानकारी दी है की “13 मई को रात 20:25 से 20:32 तक (मास्को के समय समय के मुताबिक शाम 17:25 से 17:32 बजे तक ) इजरायली वायु सेना के छह ए-16 लड़ाकू विमानों ने सीरियाई वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र पर 22 निर्देशित मिसाइल हमले किए।

ये हमले सीरियाई हवाई क्षेत्र में प्रवेश किए बिना मस्याफ शहर और बनियास बंदरगाह क्षेत्र से किए गए। सीरियाई अरब गणराज्य के वायु रक्षा बलों द्वारा सोलह मिसाइलों और एक मानव रहित हवाई वाहन को नष्ट कर दिया गया।” उन्होंने बताया कि हवाई हमले के दौरान तीन सीरियाई सैनिक और दो नागरिक मारे गए तथा दो सैनिक घायल हो गए।

 

 635 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Relationship Tips: जाने-अनजाने में हो गई है गलती, इन रोमांटिक तरीकों से मनाएं नाराज पार्टनर को

Mon May 16 , 2022
Spread the loveजब भी कोई दो लोग रिलेशनशिप में आते हैं या फिर शादी के बंधन में बंधते हैं तो ये उनकी जिंदगी का सबसे खुशहाल पल हो सकता है।ऐसा इसलिए क्योंकि शुरुआत में सभी चीजें बेहतर लगती हैं और लगभग सभी काम एक दूसरे के मन मुताबिक ही होते हैं। लेकिन कहते हैं ना कि […]

You May Like