इस रविवार ISRO एक साथ लॉन्च करेगा 36 वनवेब सेटेलाइट्स, जानिए देश की इंटरनेट सर्विस कैसे होगी बेहतर

Spread the love

अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (India Space Research Organisation, ISRO) लगातार कामयाबी हासिल करता जा रहा है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इस महीने के अंत में यानी 26 मार्च रविवार को 36 वनवेब सेटेलाइट्स (OneWeb satellites) के दूसरे बैच को लॉन्च करने जा रहा है। इसे श्रीहरिकोटा से LVM-III रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा। इसरो ने वनवेब के साथ सेटेलाइट्स को लॉन्च करने के लिए हजार करोड़ का करार किया है।

Image

ऐसे में अगर ISRO की यह लॉन्चिंग अगर कामयाब होती है, तो भारती एंटरप्राइज (Bharti Enterprise) समर्थित ब्रिटेन स्थित कंपनी स्पेस में 600 से अधिक लोअर अर्थ ऑर्बिट सेटेलाइट्स के कान्स्टलैशन को जल्द ही पूरा कर लेगी, जिससे दुनिया के हर कोने में, हर जगह स्पेस आधारित ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने की पेशकश करने की उसकी योजना में भी काफी मदद मिलेगी।

Image

सफल लॉन्चिंग पर मिलेंगे हजार करोड़

ऐसे भी खबर है कि, ‘लॉन्चिंग’ के समय मौसम अगर सामान्य रहा तो ISRO का LVM3 वनवेब के 36 सेटेलाइट्स को अगले रविवार को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित कर देगा। ऐसा यह दूसरी बार हो रहा है जब वनवेब भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO के सेटेलाइट लॉन्चिंग सर्विस का इस्तेमाल कर रहा है। पता हो कि, बीते साल 23 अक्टूबर को वनवेब के पहले 36 सेटेलाइट्स श्रीहरिकोटा से लॉन्च किए गए थे।

Image

इस बाबत बीते सोमवार को ISRO ने ट्वीट किया कि, “LVM3-M3/वनवेब इंडिया-2 मिशन लॉन्च होने जा रहा है। श्रीहरिकोटा के दूसरे लॉन्चिंग पैड SDSC-SHAR से रविवार 26 मार्च को इसकी लॉन्चिंग का समय तय किया गया है।” बता दें कि, वनवेब के 36 सेटेलाइट्स फ्लोरिडा से 16 फरवरी को ही भारत पहुंच आ गए थे। वहीं श्रीहरिकोटा से रविवार को की जा रही लॉन्चिंग में वनवेब की 18वीं लॉन्चिंग में 36 सेटेलाइट्स को छोड़ा जाएगा।

गौरतलब है की इससे पहले इसी महीने की 9 मार्च को, स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट (Falcon-9 Rocket) ने 40 वनवेब सेटेलाइट्स को अतंरिक्ष में स्थापित किया था। वहीं ISRO ने बीते साल अक्टूबर में भी श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से वनवेब के पहले 36 सेटेलाइट्स की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग की थी। ऐसे में रविवार को होने वाली इस ‘लॉन्चिंग’ से भी ऐसी ही आशा है।

यह भी पढ़ें : History of march 21 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 221 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Uttar Pradesh : स्वास्थ्य व्यवस्था पर योगी सरकार दे रही है विशेष ध्यान, प्रदेश में मरीजों के लिए बढ़ रही हैं सुविधाएं

Tue Mar 21 , 2023
Spread the loveउत्तर प्रदेश की योगी सरकार मरीजों की सुविधा के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने जा रही है। इससे राज्य के मरीजों को कम बिस्तरों की संख्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा। यूपी की योगी सरकार अस्पतालों में 26,346 बेड बढ़ाने जा रही है। इस आशय के […]

You May Like