‘अब यह किसी के लिए नहीं रहा सुरक्षित’ -हॉलीवुड सुपर मॉडल Gigi Hadid, अभिनेत्री ने छोड़ा Twitter

Spread the love

एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदने के बाद यह अब किसी के लिए सुरक्षित स्थान नहीं है, यह घोषणा करते हुए हॉलीवुड की सुपरमॉडल गिगी हदीद (Gigi Hadid) ने ट्विटर को छोड़ दिया है। 27 वर्षीय सुपरमॉडल ने अपने 76 मिलियन अनुयायियों को यह बताने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी की ओर रुख किया कि वह अब माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने ट्विटर को नफरत और कट्टरता का सेसपूल भी कहा।

Image

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदते ही कई बड़े बदलाव कर सबको चौंका दिया। उन्होंने सबसे पहले फैसले में ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल समेत 4 टॉप अधिकारियों को नौकरी से हटा दिया। इसके बाद उन्होंने ट्विटर ब्लूटिक पाने के लिए 8 डॉलर की फीस तय कर दी। साथ ही कंटेंट लेंथ, मॉडरेशन समेत कई अन्य तरह के बदलाव कर दिए।

Image

हद तो तब हो गई जब एलन मस्क ने 50 फीसदी ट्विटर कर्मचारियों की छंटनी की बात कह दी। जबकि, अधिग्रहण पूरा होने के एक दिन पहले तक मस्क छंटनी से इनकार कर रहे थे। एलन मस्क ने बीते शुक्रवार को ट्विटर इंडिया टीम के 250 में से 180 कर्मचारियों को टर्मिनेशन नोटिस भेजकर नौकरी से बाहर कर दिया।

Amber Heard appears to have left Twitter after Elon Musk takeover | CNN

एलन मस्क के इन सब फैसलों से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के भविष्य को लेकर दुनियाभर की हस्तियों ने चिंता जताई और कई ने एलन मस्क के फैसलों को लेकर उनकी आलोचना भी की। अब हॉलीवुड की दिग्गज सुपरमॉडल गीगी हदीदी ने ट्विटर छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद यह अब किसी के लिए सुरक्षित स्थान नहीं है। यह घोषणा करते हुए हॉलीवुड की सुपरमॉडल गिगी हदीद (Gigi Hadid) ने ट्विटर को छोड़ दिया है। गीगी हदीद के अलावा भी कई स्टार्स और हस्तियों ने इन दिनों में ट्विटर को अलविदा कहा।

यह भी पढ़ें : Priyanka Chopra पहुंची लखनऊ के लालपुर आंगनवाड़ी केंद्र, जमीन पर बैठकर की बच्चों से बात, दो दिन राजधानी में रहेंगी PC

 300 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पिछले तीन महीने से मर्चेंट नेवी के 26 क्रू मेंबर्स West Africa के गिनी में हैं बंधक, तेल चोरी का आरोप

Mon Nov 7 , 2022
Spread the loveपश्चिमी अफ्रीका के गिनी देश में भारतीय मर्चेंट नेवी का शिप बीते तीन महीने से फंसा है। शिप के 26 क्रू मेंबरों को गिनी की नेवी ने बंधक बना लिया है। जिसमें 16 भारतीय, 6 श्रीलंका, फिलीपींस, पोलैंड के एक-एक और दो अन्य अफसर बंधक हैं। मर्चेंट नेवी […]

You May Like