‘जय भीम’ फेम Suriya बने साउथ सिनेमा के नंबर 1 सेलिब्रिटी, जानिए अल्लू अर्जुन और दुलकर सलमान को मिला कौन सा स्थान

Spread the love

साउथ फिल्मों के पॉपुलर एक्टर सूर्या (Suriya) को दक्षिण भारत में नंबर एक सेलिब्रिटी का स्थान हासिल हुआ है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (IIHB) की एक रिसर्च में सूर्या ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) से लेकर दुलकर सलमान जैसे दिग्गज सितारों को पीछे छोड़ दिया है. सूर्या को ‘सोरारई पोटरु जय भीम’, ‘गजनी’ और ‘सिंघम’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. IIHB का ये शोध TIARA यानि ट्रस्ट, आइडेंटिफाई, अट्रैक्टिव, रिस्पेक्ट और अपील के आधार पर किया गया है।

Image

सूर्या बने साउथ के नंबर 1 स्टार

सूर्या सभी दक्षिण भारतीय हस्तियों में सबसे भरोसेमंद, सबसे अधिक पहचाने जाने वाले, आकर्षक, सम्मानित एक्टर में से एक हैं जैसा कि ये रिसर्च दावा कर रही है. TIARA रैंकिंग में, सूर्या 84 के स्कोर के साथ सबसे आगे हैं और अल्लू अर्जुन 79 के स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इन दोनों ही सितारों ने नंबर एक और दो पर इस रिसर्च में जगह बनाई है।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स की रिसर्च

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स की इस रिसर्च में तेलुगु सिनेमा में अल्लू अर्जुन ने नंबर एक पर जगह बनाई है, जबकि दुलकर सलमान और फहद फासिल को मलयालम सिनेमा में पहला स्थान मिला है. ये पहली बार है जब TIARA ने सिर्फ दक्षिण भारतीय हस्तियों को लेकर ऐसी कोई रिसर्च की है।

Image

IIHB की इस स्टडी को चार दक्षिणी राज्यों में किया गया था जिसमें दक्षिण भारत की 18, टॉलीवुड की 6, कॉलीवुड की 6, मॉलीवुड की 4 और सैंडलवुड की 2 हस्तियों को शामिल किया गया था. नवंबर और दिसंबर 2022 के बीच स्टडी के बाद ये रिपोर्ट तैयार की गई है जिसमें सूर्या नंबर एक पर हैं।

यह भी पढ़ें : Padmawat Express में पिटने वाला आसिम हुसैन हुआ गिरफ्तार, युवती ने दर्ज कराया छेड़खानी का केस

 246 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

WEF 2023 : क्या चीन से आगे निकल जाएगी भारतीय अर्थव्यवस्था? पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन ने किया खुलासा

Wed Jan 18 , 2023
Spread the loveरिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने मंगलवार को कहा कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि को प्रभावित करने के मामले में भारत के चीन की जगह ले लेने के बारे में सोचना अपरिपक्वता होगी लेकिन आगे चलकर स्थिति बदल भी सकती है। राजन ने यहां जारी विश्व आर्थिक […]

You May Like