Jawan : शाहरूख खान की नई फिल्म जवान का टीजर हुआ रिलीज, घायल चेहरे में लग रहे बेहद खतरनाक

Spread the love

Jawan : शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्मों की वजह से चर्चा में हैं। अभिनेता की आने वाली फिल्में ‘पठान’ और ‘डंकी’ से जुड़ी जानकारी फैंस को पहले ही मिल चुकी हैं लेकिन अब शाहरुख खान ने अपनी नई फिल्म के नाम का एलान कर दिया है, जिसके निर्देशक एटली कुमार हैं।

Image

एक तरफ उनकी फिल्म पठान पर तेजी से काम चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ उनकी नई फिल्म जवान की घोषणा हाल ही में हुई है। अब उनकी नई फिल्म जवान का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। मेकर्स ने वीडियो टीजर में शाहरुख खान के लुक की झलक दिखाई है। रेड चिलीज के बैनर तले बनने वाली यह फिल्म काफी उत्सुकता जगाने वाली है, वहीं शाहरुख खान का लुक भी काफी रोमांचित करने वाला है।

1 मिनट 30 सेकंड का टीजर है काफी धांसू –

रेड चिली के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘जवान’ का टीजर रिलीज किया गया है। 1 मिनट 30 सेकंड का टीजर काफी धांसू है, जिसमें शाहरुख खान पर हर किसी की नजरें अटक रही हैं।

Image

Jawan : चेहरे पर पट्टी बांधे, बंदूकों से खेलते शाहरुख खान का लुक मन में कई सारे सवाल पैदा करता है। फैंस जानना चाहते हैं कि इसकी कहानी क्या होगी। टीजर काफी प्रभावशाली है और उम्मीद कर सकते हैं कि यह फिल्म बॉलीवुड को नए लेवल पर ले जाएगी। मेकर्स ने टीजर के साथ ही इसकी रिलीज डेट घोषित कर दी है।

यह भी पढ़ें : Vikram : कमल हासन की फिल्म विक्रम ने रिलीज से पहले ही कमाये 200 करोड़

शाहरुख खान की ये एक्शन से भरी फिल्म साल 2023 में 2 जून के दिन पर्दे पर आने वाली है। हिंदी भाषा के साथ साथ यह तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। हिंदी के साथ साथ दक्षिण भारत में मौजूद शाहरुख के चाहने वालों के लिए इससे सुखद खबर नहीं हो सकती है।

Image

Jawan : बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले एक्‍टर शाहरुख खान लंबे समय से पर्दे पर नजर नहीं आ रहे हैं और अब फैंस का ये इंतजार खत्‍म होने जा रहा है। शाहरुख खान अपने प्रोजेक्‍ट्स को पूरा करने में लग गए हैं। वह जल्‍द ही फ‍िल्‍म पठान की शूटिंग खत्‍म कर दूसरे प्रोजेक्‍ट्स में जुटने वाले हैं।

आखिरी बार शाहरुख खान निर्देशक आनंद एल राय की फ‍िल्‍म जीरो में नजर आए थे, जोकि बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इस फ‍िल्‍म में उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्‍का शर्मा नजर आई थीं। अब शाहरुख धमाकेदार कमबैक की तैयारी कर रहे हैं।

 420 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Azamgarh लाेकसभा सीट के लिए वोट मांग रहे निरहुआ, भोजपुरी स्टार का पोस्टर हो रहा वायरल

Fri Jun 3 , 2022
Spread the loveAzamgarh : आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी नेता एवं भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव भले ही हार गए हों। लेकिन निरहुआ ने अखिलेश यादव को 2019 के लोकसभा चुनाव में चुनौती दी थी। यही कारण है कि जब सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने आजमगढ़ सीट छोड़ने का ऐलान […]

You May Like