सुडान में फंसे भारतीयों को पहुंचाया गया जेद्दा, अब तक 530 भारतीयों को निकाला गया

Spread the love

जेद्दाह: सूडान में फंसे भारतीयों को न‍कालने के लिए ऑपरेशन कावेरी जारी है। भारतीयों को IAF C-130J विमान में पोर्ट सूडान से जेद्दा लाया जा रहा है। सूडान से अब तक 530 भारतीयों को निकाला गया है। भारतीय वायु सेना के अधि‍कारी देशवासियों की हर तरह से मदद को तैयार हैं। इस बीच एक बेहद मार्मिकक और दिल को खुश करने वाली तस्वी र सामने आई है। यह तस्वी र एक भारतीय वायु सेना गरुड़ विशेष बल अधिकारी की है, जो एक बच्चीख को गोद में लेकर विमान में ले जा रहे हैं। भारतीय वायु सेना गरुड़ विशेष बल के अधि‍कारी ने बच्चीि को बेहद से प्यागर से गोद में उठाया हुआ है और उसके सिर पर हाथ रखकर उसे विमान में ले जा रहे हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है। वायु सेना के अधि‍कारी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Operation Kaveri Evacuation of Indians stranded in Sudan continues, Air  Force aircraft reached Jeddah with passengers - India TV Hindi

भारत ने सैन्य विमानों और युद्धपोतों को किया तैनात

भारतीयों को सूडान से निकालने के लिए भारत ने अपने सैन्य विमानों और युद्धपोतों को तैनात कर दिया है। पोर्ट सूडान से 135 भारतीयों का तीसरा जत्था IAF C-130J विमान से जेद्दा पहुंच गया है। इससे पहले सूडान में फंसे 121 भारतीयों का दूसरा जत्था IAF C-130J विमान में पोर्ट सूडान से जेद्दा के लिए रवाना हुआ। केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि भारतीयों को जेद्दा बंदरगाह पर रिसीव कर खुशी हुई। जेद्दा में उत्कृष्ट समर्थन के लिए सऊदी अधिकारियों का धन्यवाद। विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने ट्वीट किया, “मैं सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान और सऊदी अरब के अधिकारियों को उनके पूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं।”

Sudan Crisis First Group Of Indians Stranded In Sudan Left On INS Sumedha  Under Operation Kaveri | Sudan Crisis: ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान में फंसे  भारतीयों का पहला जत्था रवाना, अफ्रीकी

जल्दा भारत लाए जाएंगे सभी भारतीय : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने ट्वीट किया, “जेद्दा पहुंचे सभी लोगों के लिए भारत की आगे की यात्रा जल्द ही शुरू होगी।” आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सूडान से अब तक निकाले गए भारतीयों की कुल संख्या लगभग 530 है। ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत भारत ने जेद्दा में एक पारगमन सुविधा स्थापित की है और सभी भारतीयों को सूडान से निकालने के बाद सऊदी अरब के जेद्दा शहर ले जाया गया है।

 223 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आनंद मोहन की हुई रिहाई, सीएम नीतीश को किया धन्यवाद

Wed Apr 26 , 2023
Spread the loveपटना: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार आनंद मोहन की चर्चा हो रही है। आनंद मोहन बिहार के बाहुबली नेताओं में शामिल हैं। पूर्व सांसद आनंत मोहन की रिहाई का आदेश आज बिहार सरकार  द्वारा जारी कर दिया गया है। फिलहाल वो पैरोल पर हैं। बिहार सरकार ने […]

You May Like