J & K : जम्मू कश्मीर में नहीं रूक रही टार्गेट किलिंग, पंपोर में आतंकियों ने एक SI को गोलियों से किया छलनी

Spread the love

J & K : जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग रूकने का नाम नहीं ले रही है। आतंकी खासकर सरकारी कर्मचारियों को अपना निशाना बना रहे हैं। अब आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पंपोर में ऑफ-ड्यूटी एक SI की गोली मारकर हत्या कर दी है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि ऑफ-ड्यूटी पुलिस सब-इंस्पेक्टर फारूक अहमद मीर का शव उनके घर के पास खेत में मिला है।

उनका शव गोलियों से छलनी मिला है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।  प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह कल शाम को अपने धान के खेतों में काम करने के लिए घर से निकले थे, जहां आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने बताया कि वह आईआरपी 23 बटालियन में तैनात थे।

Another target killing in Jammu and Kashmir 2022, of a school teacher. -  Diurnal News June 14, 2022 2022

सिर्फ इस साल कुल 9 पुलिसकर्मियों की हुई हत्या –

J & K : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों ने पंपोर के संबूरा में रहने वाले सब-इंस्पेक्टर फारूक अहमद मीर को उसके घर से अगवा कर लिया, उसके बाद पास के खेत में ले जाकर हत्या कर दी।

जम्मू कश्मीर में आतंकी लगातार टारगेट करके पुलिस अधिकारियों की कर रहे हैं। आतंकी ज्यादातर ऑफ ड्यूटी पुलिसकर्मी को निशाना बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस साल आंतकियों ने सब-इंस्पेक्टर फारूक अहमद मीर को मिला कर नौ पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी है।

Six Including 2 Non-locals Killed Across J&K Amidst Spike in Militant  Attacks | NewsClick

यह भी पढ़ें : Agnipath Protest : आज भी जारी है देशव्यापी विरोध, बिहार बंद के दौरान एंबुलेंस में मरीज को पीटा, इंटरनेट सेवाएं हुईं बंद

आपको बता दें कि 2 दिन पहले भी आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था। इसमें आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें 1 जवान घायल हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना जम्मू कश्मीर के पड़शाही बाग इलाके की थी।

Intercepted messages signal grim times for J&K - The Hindu

J & K : मई में दहशतगर्दों ने सात लोगों की लक्षित हत्याएं की हैं। घटना के बाद कश्मीर से लेकर जम्मू तक जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन हुए हैं। आतंकियों ने 12 मई को बडगाम जिले के चाडूरा तहसील कार्यालय में घुसकर कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की हत्या कर दी थी। इस महीने हुई सात लक्षित हत्याओं में तीन पुलिसकर्मियों और चार नागरिकों की जान ले ली गई।

Shah holds meeting on targeted killings in J&K

यह भी पढ़ें : UP Board Result : आज आ रहा है हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

इससे पहले हाल में हुई टारगेट किलिंग –

  • 2 जून:  कुलगाम जिले में एक बैंक प्रबंधक की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
  • 31 मई: कुलगाम के गोपालपोरा में हिंदू महिला शिक्षक रजनी बाला की हत्या
  • 25 मई: बडगाम में घर पर टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या। उसका 10 वर्षीय भतीजा हाथ में गोली लगने से घायल।
  • 24 मई: श्रीनगर में पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी की हत्या। उसकी 7 साल की बेटी घायल।
  • 17 मई: बारामुला में शराब दुकान पर ग्रेनेड हमला, राजोरी के सेल्सैन रंजीत सिंह की मौत, तीन अन्य घायल
  • 13 मई: पुलवामा के गडूरा गांव में निहत्थे पुलिसकर्मी रियाज अहमद की हत्या।
  • 12 मई: बडगाम में कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की चाडूरा तहसील कार्यालय में घुसकर हत्या हत्या कर दी।
  • 7 मई : श्रीनगर में डॉ अली जान रोड पर आइवा ब्रिज के पास आतंकवादी हमले में पुलिस कांस्टेबल गुलाम हसन डार की मौत।

यह भी पढ़ें : History of June 18 : रानी लक्ष्मीबाई के भयंकर प्रहारों से अंग्रेजों को हटना पड़ा था पीछे, जानें आज का इतिहास

 418 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP Board Result : हाईस्कूल में कानुपर के प्रिंस पटेल ने किया टॉप, 88.18% रहा परिणाम

Sat Jun 18 , 2022
Spread the loveUP Board Result : यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं के लिए परिणाम का इंतजार कर रहे 25 लाख से भी अधिक छात्रों का इंतजार खत्म हो गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट (UP Board 10th 12th Result 2022) जारी कर दिया है। […]

You May Like