PM मोदी के साथ राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी की तैयारी में Joe Biden, जून में योग दिवस पर अमेरिका जाएंगे प्रधानमंत्री

Spread the love

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस गर्मी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करने की योजना बना रहे हैं। जानकारी के मुताबिक औपचारिक राजकीय यात्रा अमेरिका-भारत संबंधों के गहराने का संकेत है, क्योंकि अमेरिकी प्रशासन चीन को बढ़ते खतरे के रूप में देखता है और उसका मुकाबला करने के लिए स्वतंत्र और खुले इंडो-पेसिफिक के लिए नीतियां बना रहा है। मामले से परिचित लोगों ने कहा कि व्हाइट हाउस जून में राजकीय रात्रिभोज आयोजित करने का लक्ष्य रखता है, लेकिन समय आगे भी बढ़ सकता है. हालांकि, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

22 Most Searched Questions About the White House: History, Fun Facts -  Parade: Entertainment, Recipes, Health, Life, Holidays

प्रधानमंत्री मोदी जून में अमेरिका जाने वाले हैं। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन उन्हें स्टेट डिनर के लिए न्योता दे सकते हैं। PM मोदी के इस दौरे में वॉशिंगटन के साथ न्यूयॉर्क और शिकागो भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क में पीएम मोदी UN मुख्यालय में विश्व योग दिवस कार्यक्रम के शामिल नजर होंगे। वहीं शिकागो में भारतीय समुदाय के साथ के साथ मोदी एक बड़े कम्युनिटी कार्यक्रम का भी हिस्सा होंगे।

इसके अलावा PM मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन मई में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली क्वाड मीटिंग के दौरान भी मिलेंगे। क्वाड देशों की इस बैठक में जापान और ऑस्ट्रेलियाई लीडर्स भी मौजूद रहेंगे। वहीं 9-10 सितंबर में भारत G-20 समिट भी होस्ट करने वाला है, जिसमें बाइडेन भी शामिल होंगे। समिट में रूस-यूक्रेन जंग पर प्रमुख तौर पर फोकस होने का अनुमान है। हालांकि, इस समिट में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शामिल होने को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है।

Image

तीसरा स्टेट डिनर होस्ट करेंगे बाइडेन

अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद ये बाइडेन का तीसरा स्टेट डिनर होगा। इससे पहले उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के लिए दिसंबर 2022 में डिनर आयोजित किया था। वहीं बाइडेन साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक यिओल को 26 अप्रैल को स्टेट डिनर के लिए न्योता दे चुके हैं। स्टेट डिनर अमेरिका का ऑफिशियल डिनर होता है। ये व्हाइट हाउस में आयोजित किया जाता है। इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी किसी दूसरे देश के हेड ऑफ गवर्नमेंट के लिए डिनर होस्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh : नए सत्र में प्रदेश में खुलेंगे 85 नए स्कूल, 1315 शिक्षकों को मिलेगा रोजगार का मौका

 240 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mumbai : भारत की सबसे महंगी डील, 252 करोड़ में बिका मुंबई का ट्रिपलेक्स फ्लैट, जानें कौन हैं मालिक

Sat Mar 18 , 2023
Spread the loveआप कितने महंगे अपार्टमेंट की कल्पना कर सकते हैं? एक करोड़, दो करोड़ या फिर हद से हद पांच-दस करोड़। लेकिन मुंबई में एक फ्लैट की डील ने सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। एक रिकॉर्ड-तोड़ सौदे में दक्षिण मुंबई के वालकेश्वर में एक निर्माणाधीन टॉवर में 18,000 वर्ग […]

You May Like