Joe Biden ने गर्भपात पर रोक लगाने वाले शासकीय आदेश पर किए हस्ताक्षर, कहा इस फैसले से न हों निराश

Spread the love

Joe Biden : शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश में गर्भपात पर रोक लगाने के शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए। हालांकि, उन्होंने गर्भपात के संवैधानिक अधिकार पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आलोचना करते हुए लोगों से इस फैसले से निराश न होने की अपील की।

Image

बाइडेन ने कहा कि गर्भपात के अधिकार को कायम रखने का सबसे त्वरित तरीका एक राष्ट्रीय कानून पारित करना है। इसके लिए मतदान कराने की चुनौती है। अच्छी बात यह है कि नवंबर में चुनाव होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : America में खत्म हुआ गर्भपात का अधिकार, बाइडेन ने कहा सुप्रीम कोर्ट हमें खतरनाक रास्ते पर ले जा रहा

सुप्रीम कोर्ट ने 50 पुराने फैसले को पलट दिया था –

Joe Biden : शासकीय आदेश पर बाइडेन के हस्ताक्षर के बाद न्याय मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्रालय को महिलाओं को गर्भपात कराने या उन राज्यों की यात्रा करने से रोकने का अधिकार मिल गया है, जहां गर्भपात कराने पर पूरी तरह से पाबंदी नहीं है। अमेरिका के कुछ राज्यों में अब भी गर्भपात की अनुमति है, लेकिन इसके लिए कड़ी शर्तों का पालन करना होगा।

Image

रूजवेल्ट रूम में हस्ताक्षर करते समय बाइडन के साथ उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री जेवियर बेकेरा और उप अटॉर्नी जनरल लीसा मोनाको मौजूद थीं। गौरतलब है कि अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने 24 जून को गर्भपात के लिए संवैधानिक संरक्षण को समाप्त कर दिया था।

यह भी पढ़ें : Bharat में किसानों की सब्सिडी के खिलाफ अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति बाइडेन को लिखा खत, इंडिया के अडिग रूख की हो रही तारीफ

Image

Joe Biden : इससे पहले जो बाइडेन ने गर्भपात के संवैधानिक अधिकार को समाप्त करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अस्थिर करने वाला करार दिया था। उन्होंने साथ ही कहा था कि यह विश्व मंच पर अमेरिका की स्थिति को प्रभावित नहीं करता।

अदालत का फैसला अधिकतर अमेरिकियों की इस राय के विपरीत था कि 1973 के रो बनाम वेड फैसले को बरकरार रखा जाना चाहिए जिसमें कहा गया था कि गर्भपात कराना या न कराना, यह तय करना महिलाओं का अधिकार है। इससे अमेरिका में महिलाओं को सुरक्षित गर्भपात का अधिकार मिल गया था।

यह भी पढ़ें : Guru Dutt के जन्मदिन पर आर बाल्कि ने ‘चुप’ का टीजर किया रिलीज, सनी देओल की दमदार वापसी वहीं सलमान दुलकर बना रहे ‘कागज के फूल’

 681 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राशिफल : ग्रहों का बन रहा है विशेष संयोग, मेष से लेकर मीन राशि वालों की होगी चांदी ही चांदी, पढ़ें भविष्यफल

Sun Jul 10 , 2022
Spread the loveग्रहों की स्थिति-मेष राशि में मंगल और राहु हैं। शुक्र वृषभ राशि में हैं। सूर्य और बुध मिथुन राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। शनि कुंभ राशि में वक्री हैं। मीन राशि में स्‍वग्रही गुरु का गोचर चल रहा है। राशिफल- मेष-चोट लग सकती है। किसी […]

You May Like