Soumya Vishwanathan : पत्रकार सौम्या विश्वनाथन के पिता का निधन, चारों दोषियों को सजा

Spread the love

Soumya Vishwanathan: शनिवार को टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन के पिता एमके विश्वनाथन का निधन हो गया। पूर्व पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की 2008 में सितंबर की रात को काम से लौटते समय दिल्ली में हत्या कर दी गई थी। दिल्ली की एक अदालत ने 2 सप्ताह पहले ही टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन मर्डर केस में चारों दोषियों को सजा सुनाई। 82 वर्षीय एमके विश्वनाथन की उनकी बेटी के 41वें जन्मदिन के ठीक एक दिन बाद निधन हो गया।

15-year trial of Soumya Vishwanathan murder case: A long wait for justice -  India Today

25 नवंबर को सुनाई गई सज़ा

चार दोषियों – रवि, अमित, बलजीत और अजय को 18 अक्टूबर को दोषी पाया गया और 25 नवंबर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। पांचवें दोषी, अजय सेठी को उनकी मदद करने के लिए तीन साल की जेल हुई। अदालत ने मौत की सज़ा देने से इनकार करते हुए कहा कि अपराध दुर्लभतम से भी दुर्लभतम नहीं है। सौम्या की मां माधवी विश्वनाथन ने कहा कि वह फैसले से “संतुष्ट” हैं, लेकिन “खुश” नहीं है।

वहीं, मामले में पांचवें आरोपी अजय सेठी को धारा 411 और मकोका प्रावधानों के तहत संगठित अपराध को बढ़ावा देने, सहायता करने या जानबूझकर मदद करने और संगठित अपराध की आय प्राप्त करने की साजिश रचने के लिए दोषी ठहराया गया था।

इंसाफ के वक्त आईसीयू में थे पिता

पत्रकार सौम्या विश्वनाथन के मामले में जब कोर्ट का फैसला आया तब सौम्या के पिता आईसीयू में थे। सौम्या की मां ने बताया था, मेरी बेटी को इंसाफ मिला है, मैं चाहती हूं कि वे(आरोपी) जिंदगी भर ये सब झेलें, मेरे पति आईसीयू में हैं।

 109 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aaj Ka Rashifal 11 December : जानें आज का राशिफल, बुध व सूर्य के बदलाव का मिलेगा कई राशियों को लाभ

Mon Dec 11 , 2023
Spread the loveDesk : दिसंबर का यह सप्ताह ग्रह-नक्षत्र के लिहाज से बेहद शुभ माना जा रहा है। दरअसल इस सप्ताह बुध धनु राशि में वक्री गति से चलने वाले हैं। इसके बाद ग्रहों के राजा सूर्य वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मेष राशि आज का […]

You May Like