Delhi News: JP Nadda की पत्नी की चोरी हुई कार बनारस में मिली, दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

Delhi News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई कार आज वाराणसी से बरामद कर लिया गया है। दरअसल, कार ढूंढने के लिए बनी विशेष टीम ने 15 दिन में कार को ढूंढ निकाला। इन 15 दिनों में कार को नौ शहरों में ले जाया गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा की फॉर्च्यूनर कार 19 मार्च को दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से चोरी हो गई थी। एसयूवी का ड्राइवर सर्विस कराने के बाद गोविंदपुरी स्थित अपने आवास पर दोपहर का भोजन करने गया था, तभी कार चोरी हो गई थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी थी।

ऑन डिमांड चुराई थी कार 

पुलिस के अनुसार, दिल्ली के रविदास मार्ग से चोरी हुई थी। एसयूवी को आखिरी बार गुरुग्राम की ओर जाते देखा गया था और उस पर हिमाचल प्रदेश का नंबर था। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने ऑन डिमांड एसयूवी चुराई थी और इसे नागालैंड ले जाने की योजना बना रहे थे।

यह भी पढ़ें:-Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, इन राशियों का होगा भाग्योदय

 253 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ram Mandir: राम मंदिर के गर्भगृह में लगाया गया कूलर, गर्मी से बचाने के लिए भोग में बदलाव

Sun Apr 7 , 2024
Spread the loveRam Mandir: गर्मी का मौसम शुरु हो रहा है। चारों तरफ लोग गर्मी से बचने के लिए एसी और कूलर की व्यवस्था की जा रही है। इसी क्रम में अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान रामलला को गर्मी से बचाने के लिए भी इंतजाम किया गया है। राम […]

You May Like