‘जंगल में कांड हो गया..’, वरुण धवन और कृति सेनन की भेड़िया का ट्रेलर रिलीज

Spread the love

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) की मोस्ट अवेडिट फिल्मों में शुमार फिल्म भेड़िया का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सोशल मीडिया पर भेड़िया के ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया है।  फिल्म में वरुण के साथ ही कृति सेनन (Kriti Sanon) और दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) भी अहर किरदारों में हैं और भेड़िया, 25 नंवबर 2022 को रिलीज होगी।जंगल में कांड हो गया...वरुण धवन-कृति सेनन की फ़िल्म 'भेड़िया' का धमाकेदार  ट्रेलर हुआ रिलीज, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे | Bhediya Trailer: Jungle Mein  Scandal ...

कैसा है ट्रेलर
भेड़िया के ट्रेलर में एक ओर जहां कॉमेडी देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर फिल्म में एक्शन भी नजर आ रहे हैं। ट्रेलर से पता लग रहा है कि एक भेड़िए के काटने के बाद वरुण के किरदार में बदलाव आते हैं और भी ‘इच्छाधारी भेड़िया’ बन जाता है। ट्रेलर में कुछ बढ़िया एक्शन सीन्स और सॉन्ग्स की भी झलक दिखाई गई है। ‘जंगल में कांड हो गया’ नया पार्टी ट्रैक बन सकता है, जिसके बीट्स शानदार लग रहे हैं।

भेड़िया की टीम
याद दिला दें कि इससे पहले भेड़िया के टीजर को दर्शकों ने पसंद किया था। भेड़िया का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है, और इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं। भेड़िया के राइटर निरेन भट्ट हैं और म्यूजिक सचिन जिगर ने दिया है। फिल्म के गानों के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। टीजर देखकर लग रहा है कि फिल्म में कुछ अच्छे एक्शन सीक्वेंस हो सकते हैं, तो बता दें कि फिल्म के एक्शन डायरेक्टर डैरेल मैक्कलीन और रियाज- हबीब हैं। वहीं रैपर का क्रेडिट K4 Kekho को जाता है।Bhediya trailer: Varun Dhawan, Kriti Sanon-starrer has hints of Rahul Roy,  Pooja Bhatt's 'Junoon'?

वरुण धवन के प्रोजेक्ट्स
बात वरुण धवन की अपकमिंग फिल्मों की करें तो उनकी लिस्ट में मिस्टर लेले, बवाल और भेड़िया शामिल हैं। भेड़िया में वरुण धवन के साथ कृति सेनन मुख्य किरदार में नजर आएंगी। फिल्म भेड़िया, वरुण की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक है, इसके कुछ पोस्टर और टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, वहीं वरुण धवन के फैन्स भी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटिड हैं। इसके अलावा बवाल में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।

 364 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली के नए मंत्री के नाम का केजरीवाल ने किया ऐलान

Wed Oct 19 , 2022
Spread the loveराजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे के बाद दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने नए मंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने राजेंद्र पाल गौतम की जगह राज कुमार आनंद को मंत्री बनाया है। राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे के बाद दिल्ली […]

You May Like