Uttrakhand : पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले केदारनाथ में हुआ बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत |

Spread the love

uttrakhand: केदारनाथ से 2 किलोमीटर दूर गरुडचट्टी में एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। गुप्तकाशी से केदारनाथ की उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ है। कहा जा रहा है कि इस हेलिकॉप्टर में 6 लोग सवार थे।  इस हादसे में 6 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है | आशंका जताई जा रही है कि गुप्तकाशी से केदार घाटी की तरफ बढ़ने के दौरान यह हादसा हुआ होगा। वहां राहत और बचाव कार्य जारी है।

Helicopter Crash in Kedarnath 6 people fear to dead uttarakhand rudra prayag - केदारनाथ में यात्रियों को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की मौत; सामने आया वीडियो

स्थानीय लोगों की मानें तो मौसम खराब होने के कारण वहां रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। सोशल मीडिया में जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि कैसे धुंध नजर आ रहा है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि मौसम खराब होने के कारण जब हेलीकॉप्टर वापस आने का प्रयास कर रहा होगा तब ऐसी घटना घटी होगी।

बता दें कि यह हादसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम दौरे से ठीक दो दिन पहले हुआ|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यहां 21-22 अक्टूबर को आ रहे हैं। प्रधानमंत्री केदारनाथ और बद्रीनाथ का दौरा करने के लिए यहां आ रहे हैं। प्रधानमंत्री यहां पर कई विकास परियोजनाओं का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं। इसके बाद वह केदरानाथ के दर्शन करेंगे और बद्रीनाथ भी जाएंगे। प्रधानमंत्री 21 अक्टूबर को केदारनाथ दर्शन के बाद रात यहीं रुकेंगे और 22 अक्टूबर को बद्रीनाथ दर्शन के लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Lucknow News : लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद घर से निकले कूड़े से बनेगी CNG, गंदगी होगी दूर

 

 372 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली के जंगल में मिले दो बच्चों के शव, राजस्थान के भिवाड़ी से अगवा किए थे तीन भाई

Tue Oct 18 , 2022
Spread the loveपुलिस ने बताया कि 15 अक्टूबर को अलवर जिले के भिवाड़ी शहर से अगवा किए गए तीन में से दो नाबालिग भाइयों की मंगलवार को दिल्ली में हत्या कर दी गई थी। मामले के दो आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। राजस्थान के अलवर जिले से […]

You May Like