जस्टिस D Y Chandrachud बने सुप्रीम कोर्ट के 50वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

Spread the love

आज सुप्रीम कोर्ट के 50वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चन्द्रचूड़ बने। बुधवार सुबह राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चंद्रचूड़ को प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण कराई। उन्होंने सीजेआई यूयू ललित की जगह ली है, जो आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

Image

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सुप्रीम कोर्ट के जज, केंद्रीय मंत्री समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ का कार्यकाल 10 नवंबर 2024 तक होगा।

जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ 2016 में सुप्रीम कोर्ट के जज बने थे। उससे पहले वह इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे। जज के रूप में उनकी पहली नियुक्ति साल 2000 में बॉम्बे हाई कोर्ट में हुई थी। उससे पहले 1998 से 2000 तक वह भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसीटर जनरल रहे। उन्होंने 1982 में दिल्ली विश्वविद्यालय से वकालत की डिग्री हासिल की थी। उन्होंने प्रतिष्ठित हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाई की।

Image

11 नवंबर 1959 को जन्मे जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता भी भारत के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। उनके पिता यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ सबसे लंबे समय के लिए इस अहम पद पर रहे। वह 1978 से 1985 यानी 7 साल तक सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे।

जस्टिस डीवाई चन्द्रचूड़ देश के ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रह चुके हैं। इनमें अयोध्या भूमि विवाद, आईपीसी की धारा 377 के तहत समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने, आधार योजना की वैधता से जुड़े मामले, सबरीमला मुद्दा, सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने, भारतीय नौसेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने जैसे फैसले शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : तेजस्वी ने मां राबड़ी देवी और भाई तेजप्रताप के साथ मनाया जन्मदिन, लालू से आशीर्वाद लेने जाएंगे दिल्ली

 286 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

'पुरानी पेंशन योजना' को लेकर एक बार फिर अन्ना हजारे की मैदान में उतरने की तैयारी

Wed Nov 9 , 2022
Spread the loveकुछ दिनों में ही गुजरात और हिमांचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले हिमांचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग तेज कर दी है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में पुरानी पेंशन योजना एक बड़ा मुद्दा […]

You May Like