Global Investors Summit में बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया, यूपी में जल्द बनेंगे 21 एयरपोर्ट

Spread the love

अयोध्या, काशी और मथुरा की इस भूमि ने हमेशा से भारत को नई राह दिखाई है। उत्तर प्रदेश भारत के विकास में हरदम प्राथमिकता रखता था और रखता रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का कायाकल्प हो चुका है। ये बातें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहीं।

वृंदावन योजना में आयोजित निवेश के महाकुंभ ‘यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023’ के दूसरे दिन शनिवार को भारद्वाज हॉल में ‘सिविल एविएशन इन उत्तर प्रदेश : दी इमर्जिंग ऑपर्च्युनिटीज’ विषय पर विशेष सत्र को संबोधित किया। इस दौरान मंत्री नंद गोपाल नंदी भी मौजूद रहे।

निवेश के लिए सबसे अनुकूल यूपी

नागरिक उड्डयन सेक्टर के निवेशकों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने यूपी को निवेश के लिए सबसे अनुकूल स्थान बताया। 6 साल में यूपी में जिस तरह से कार्य हुआ, वो सभी को चौंका रहा है। रोड कनेक्टिविटी की बात हो या सिविल एविएशन की, यूपी ने हर क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाई है। जिस प्रदेश में कभी मात्र 2 एयरपोर्ट हुआ करते थे, वहां आज वह 9 हवाई अड्डे क्रियाशील हैं। 10 नए एयरपोर्ट बन रहे हैं, इसके अलावा 2 एयरपोर्ट के लिए जमीन देखने का काम शुरू हो गया है। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश 21 एयरपोर्ट वाला प्रदेश बनने जा रहा है।

तीन एमओयू का हुआ आदान- प्रदान

सत्र के दौरान तीन एमओयू का आदान प्रदान हुआ। अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन एसपी गोयल, वाई आई ए पी एल के चेयरमैन डेनियल ब्रिचर, एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ आलोक सिंह, बेल्जियम के पूर्व उप प्रधानमंत्री व यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक के वाइस प्रेसिडेंट और यूरोपियन पार्लियामेंट के सदस्य क्रिस पीटर, सीएपीए इंडिया के सीईओ कपिल कौल, अकासा एयर की हेड ऑफ ऑपरेशन नीलू खत्री ने विचार व्यक्त किए। वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से उत्तर प्रदेश में सिविल एविएशन के क्षेत्र की असीम संभावनाओं से निवेशकों को परिचित कराया गया।

सिविल एविएशन के लिए यूपी बेस्ट

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सिविल एविएशन का क्षेत्र असीम संभावनाओं वाला है। आने वाले समय में प्रदेश में 21 एयरपोर्ट होने वाले हैं, इनमें से 16 घरेलू और 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होंगे। करोड़ों लोगों का आकाश में उड़ने का सपना साकार हुआ है।

यह भी पढ़ें : Bhagat Singh Koshyari का इस्तीफा हुआ मंजूर, 13 राज्यों के बदले गए राज्यपाल, रमेश बैस बने महाराष्ट्र के नए गवर्नर

 443 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Turkey Syria Earthquake : भूकंप ने अब तक 28 हजार को निगला, तुर्की में मलबे से मिला एक भारतीय का शव, दुनिया भर से मिल रही मदद

Sun Feb 12 , 2023
Spread the loveतुर्की और सीरिया में 6 फरवरी आए भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हजार के पार पहुंच गई है. तुर्की में 24 हजार 617 और सीरिया में 3575 लोगों की जान गई है. दोनों देशों मेंराहत और बचाव कार्य अब भी जारी है. अपनी जान जोखिम में डालकर मलबे के […]

You May Like