Kaali Poster Controversy : महुआ के बयान पर मचा सियासी बवाल, टीएमसी ने झाड़ा पल्ला, थरूर का समर्थन जबकि शिवराज भड़के

Spread the love

Kaali Poster Controversy : देवी काली पर विवादित बयान देने वाली TMC सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर दिल्ली से कोलकाता तक हंगामा मच रहा है। उनकी अपनी ही पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने उनके बयान से पल्ला झाड़ लिया है। वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने महुआ के बयान का समर्थन किया है। जिस म्यूजियम में इस डॉक्यूमेंट्री को दिखाया गया था। उस आंगा खां म्यूजियम ने माफी मांग ली है। अब फिल्म का म्यूजियम में प्रस्तुतिकरण नहीं किया जाएगा।

Fringe Maarwadi🚩🚩🚩 on Twitter: "@thakkar_sameet @ShashiTharoor  @MahuaMoitra https://t.co/0WhxzWhlT6" / Twitter

 

इस मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महुआ मोइत्रा के बयान से हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महुआ मोइत्रा पर आईपीसी की धारा 295 A  के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Cabinet decision: Government gives big relief to 24 lakh MP farmers loan  interest from cooperative banks will be waived - कैबिनेट फैसला: MP के 24  लाख किसानों को सरकार ने दी बड़ी

मोइत्रा ने तृणमूल को ही अपने ट्विटर अकाउंट पर कर दिया अनफॉलो –

Kaali Poster Controversy : जबकि टीएमसी ने कहा कि इस बयान से पार्टी का लेना-देना नहीं है। सांसद महुआ के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार ने केस दर्ज कराया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देवी-देवताओं का अपमान नहीं सहन किया जाएगा।

इन सबके बीच महुआ मोइत्रा ने तृणमूल को ही अपने ट्विटर अकाउंट पर अनफॉलो कर दिया है। एक ट्वीट भी किया कि वे देवी काली की उपासक हैं। वे डरने वाली नहीं हैं।

We have managed Goa Church, claims TMC strategist - In Goa 24X7

Kaali Poster Controversy : उधर, बंगाल में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अगर महुआ का बयान गलत है, तो नूपुर शर्मा की तरह उनके खिलाफ भी ममता बनर्जी लुकआउट नोटिस क्यों नहीं जारी करवा रही हैं?

शुभेंदु का आरोप : विधानसभा में विधेयक को लेकर भी हुई हैं फर्जी मतदान, यह  त्रुटि नहीं अपराध - हिन्दुस्थान समाचार

काली पोस्टर विवाद में नया मोड़ सामने आया है। फिल्म निर्माता निर्देशक लीना मणिमेकलाई ने भले ही अब तक पोस्टर को लेकर माफी नहीं मांगी हो, लेकिन कनाडा के जिस म्यूजियम में यह फिल्म दिखाई गई थी, उस म्यूजियम ने माफी मांग ली है।

दरअसल कनाडा के टोरंटो शहर के आगा खां म्यूजियम में यह डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई थी। अब इस म्यूजियम ने माना है कि उन्होंने हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाली फिल्म का प्रदर्शन किया है जो गलत है।

Aga Khan Museum (Toronto) - 2022 What to Know Before You Go (with Photos) -  Tripadvisor

Kaali Poster Controversy : आगा खां म्यूजियम ने अपने बयान में कहा है कि, ‘हमें गहरा खेद है कि ‘अंडर द टेंट’ प्रोजेक्ट के तहत म्यूजियम में प्रस्तुत 18 शॉर्ट वीडियो की ओर से सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट ने हिंदू और अन्य धार्मिक समुदायों को अनजाने में अपमानित किया है। ऐसे में फिल्म का म्यूजियम में प्रस्तुतिकरण नहीं किया जाएगा।’

आगा खां म्यूजियम ने अपने बयान में कहा है कि, ‘हमें गहरा खेद है कि ‘अंडर द टेंट’ प्रोजेक्ट के तहत म्यूजियम में प्रस्तुत 18 शॉर्ट वीडियो की ओर से सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट ने हिंदू और अन्य धार्मिक समुदायों को अनजाने में अपमानित किया है। ऐसे में फिल्म का म्यूजियम में प्रस्तुतिकरण नहीं किया जाएगा।’

Kaali Poster Controversy : इस विवाद के बाद दिल्ली और यूपी में एफआईआर भी दर्ज हुई थी। अब इस मामले में एक और मोड़ सामने आया है। दरअसल विवादित पोस्टर को लेकर अयोध्या हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई को जान से मारने की चेतावनी दी है।

काली पोस्टर विवाद

महंत राजू दास ने लीना मणिमेकलई के बारे में बयान देते हुए कहा कि, जो दुस्साहस फिल्म मेकर ने किया है, उसे माफ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि, ‘क्या इक्षा है? तुम्हारा सिर भी तन से जुदा हो जाए।’

यह भी पढ़ें : Bhagwant Maan 7 जुलाई को डा. गुरप्रीत कौर से करेंगे विवाह, अरविन्द केजरीवाल भी होंगे शामिल

 775 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

PM Modi कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को देंगे रात्रि बाजार की सौगात, बेहद खास है 7 और 13 जुलाई को प्रधानमंत्री का दौरा

Wed Jul 6 , 2022
Spread the lovePM Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को कल 1800 करोड़ से अधि‍क की सौगत देंगे। इसके ल‍िए प्रशासन ने तैयार‍ियां पूरी कर ली है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी बाबा व‍िश्‍वनाथ के दर्शन और पूजन भी करेंगे। बता दें क‍ि पीएम मोदी लोकसभा चुनाव म‍िशन […]

You May Like