Emergency Release Date: इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ एक्ट्रेस ने शेयर किया नया पोस्टर

Spread the love

Emergency Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी कॉफी दिनों से फैंस को बेसब्री से इंतजार था। कई बार इस फिल्म की रिलीज डेट बढ़ाई गई है। इस फिल्म का एक्ट्रेस ने नया पोस्टर शेयर करके फिल्म की कंफर्म रिलीज डेट बता दी है। रिलीज डेट जानने के बाद फैंस बहुत खुश हो गए हैं।

दरअसल, कंगना रनौत की इमरजेंसी पहले 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन मई में मेकर्स ने स्टेटमेंट शेयर करके बता दिया था कि इसे पोस्टपोन किया जा रहा है। पोस्टपोन करने के बाद फिल्म की नई तारीख नए पोस्टर के साथ शेयर कर दी गई है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। कंगना ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें वर्ष की शुरुआत। कंगना रनौत की इमरजेंसी 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नया पोस्टर देखने के बाद फैंस इस पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं।

फैंस हुए खुश

जब कंगना ने पोस्टर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं तो इस पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- कंगना शेरनी। वहीं दूसरे ने लिखा- 5वें नेशनल अवॉर्ड की तैयारी है। एक ने लिखा-ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होनी चाहिए। इस पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक भी कर दिया है।

गौरतलब है कि कंगना रनौत ने 2021 में इमरजेंसी की घोषणा की और बाद में साफ किया कि भले ही इमरजेंसी एक राजनीतिक ड्रामा है, लेकिन यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है। कंगना ना सिर्फ फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी बल्कि उन्होंने फिल्म को डायरेक्ट भी कीं। इमरजेंसी में कंगना के साथ अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले है।

यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Session 2024: ओम बिरला NDA के स्पीकर पद के हो सकते हैं उम्मीदवार

 16 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Parliament Session 2024: ओम बिरला या के सुरेश.., लोकसभा स्पीकर बनने की रेस में कौन है आगे?

Tue Jun 25 , 2024
Spread the loveParliament Session 2024: 18वीं लोकसभा के स्पीकर पद को लेकर लगातार संसद में हंगामा हो रहा है। स्पीकर के पद को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बन पाई है। एनडीए की तरफ से ओम बिरला ने नामांकन दाखिर कर दिया हैं तो वहीं दूसरी तरफ […]

You May Like