Kangana Ranaut करने जा रही हैं राजनीतिक पारी की शुरुआत? कहा- यदि BJP चाहेगी तो लड़ूंगी चुनाव

Spread the love

Kangana Ranaut : हिमांचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद राजनीतिक बहस और अटकलों का सिलसिला शुरु हो गया है। अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री Kangana Ranaut के राजनीतिक पारी के बारे में बातें शुरु हो गई हैं।

Image

दरअसल, बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत लोकसभा की सांसद बनना चाहती हैं। कंगना ने ये बातें एक मीडिया ग्रुप के इवेंट में कही। उन्होंने कहा- भाजपा अगर चाहेगी तो चुनाव लड़ेंगी। कंगना ने चुनाव लड़ने के लिए हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट को पहली पसंद बताया। उधर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP JP Nadda) ने भी कहा है कि कंगना का पार्टी में स्वागत है।

कंगना ने कहा कि, “जो भी स्थिति होगी… अगर सरकार मेरी भागीदारी चाहती है, तो मैं हर तरह की भागीदारी के लिए तैयार हूं… यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी कि हिमाचल प्रदेश के लोग या पार्टी मुझसे चुनाव लड़वना चाहते हैं। मुझे कोई समस्या नहीं होगी। निश्चित रूप से, यह मेरा सौभाग्य होगा।”

Image

उन्होंने कहा कि, मैं चाहती हूं कि दूसरे भी आगे आएं जो मेहनती हैं। हालांकि इस महीने की शुरुआत में ही कंगना ने कहा था कि पेशेवर रूप से राजनीति में आने की उनकी कोई योजना नहीं है क्योंकि वह अपने फिल्मी करियर पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।

What Kangana Ranaut has said so far on joining politics | Latest News India  - Hindustan Times

Kangana Ranaut बीजेपी में होना चाहती हैं शामिल, जेपी नड्डा ने क्या कहा? 

कंगना रनौत के राजनीति में आने को लेकर आजतक से बातजीत में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कंगना का स्वागत है। जेपी नड्डा ने कहा कि हम तो निश्चित तौर पर चाहते हैं कि वो आएं। वो पीएम मोदी के कामों से प्रभावित हैं। उनका बीजेपी में स्वागत, अभिनंदन है।
Kangana Ranaut: 'कंगनाचे पक्षात स्वागत, पण...'; लोकसभा निवडणुकीत तिकीट  देण्याबाबत नड्डा स्पष्टच बोलले | Sakal
       कंगना के चुनाव लड़ने के सवाल पर नड्डा बोले कि कहा यह मेरे अकेले का निर्णय नहीं होता है। कंगना पार्टी में आएं, उस
       समय पार्टी निर्णय लेगी। किसी को भी हम कंडीशनल नहीं लेते हैं। हम किसी से कोई कमिटमेंट करके शामिल नहीं करते हैं।

जेपी नड्डा ने कहा कि, यहां (बीजेपी में) सबके लिए जगह है। लेकिन किस जिम्मेवारी पर काम करना है यह पार्टी तय करेगी।

यह भी पढ़ें : PM Modi : जम्मू-कश्मीर हर हिंदुस्तानी का गौरव, हमें मिलकर इसे नई ऊंचाई पर ले जाना है

 340 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ghaziabad : सिगरेट जलाने से रोका तो माँ और बेटे के साथ की मारपीट

Sun Oct 30 , 2022
Spread the loveGhaziabad : गाजियाबाद के विजयनगर थानाक्षेत्र के सिद्धार्थ विहार में शनिवार रात कार सवार युवकों की दबंगई देखने को मिली। सिगरेट ना जलाने पर महिला दुकानदार से मारपीट कर उसके दांत तोड़ दिए। महिला का बेटा बचाने आया तो उसे भी नहीं छोड़ा। घटना से गुस्साए लोगों ने […]

You May Like