फिल्म Brahmastra के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को कंगना ने बताया फेक, कहा- खाली सीटों के बावजूद कैसे कमाए 160 करोड़?

Spread the love

रणबीर और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की। फिल्म ने अपने पहले दिन 75 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म को लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है। एक तरफ जहां फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख मेकर्स के चेहरे खिल उठे हैं।

Brahmastra
Brahmastra

वहीं, कंगना रनौत ने रणबीर -आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Brahmastra Box office Collection) को फेक बताया है। अब कुछ यूजर्स ने खाली थिएटर्स की फोटोज शेयर की है। इन क्लिप को शेयर कर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फेक है, क्योंकि थिएटर्स तो खाली हैं।

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर दावा कर रहे हैं कि ये फेक है। यूजर्स ने खाली थिएटर्स की वीडियो क्लिप शेयर करके दावा किया है कि ब्रह्मास्त्र का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन एकदम फेक है, क्योंकि थिएटर्स तो खाली हैं।

Image

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ने देश में पहले दिन 37 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की तो वहीं दूसरे दिन उछाल लगाते हुए 42 करोड़ रुपए कमाए। अब फिल्म की दो दिन की कमाई 79 करोड़ पहुंच गई है। अब सच्चाई क्या है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Image

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र को भारत में कुल 5,019 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं विदेशों में फिल्म 3,894 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फिल्म में रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, साउथ सुपरस्टार नागार्जुन और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं। वहीं कैमियो रोल में शाहरुख खान भी शानदार नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Sonali Phogat को इंसाफ दिलाने को लेकर हिसार में हुई खाप महापंचायत ने की CBI जांच की मांग, बेटी ने कहा- सरकार से नहीं है कोई उम्मीद

 612 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती नहीं रहे, 99 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Sun Sep 11 , 2022
Spread the loveद्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन हो गया है। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर स्थित झोतेश्वर परमहंसी गंगा आश्रम में रविवार दोपहर 3.30 बजे अंतिम सांस ली। वह 99 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हाल ही में 2 सितंबर को उन्होंने […]

You May Like