कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति पर कमीशनखोरी और धमकाने का आरोप, FIR दर्ज, एक आरोपित गिरफ्तार

Spread the love

कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। एक निजी कंपनी के निदेशक ने प्रो. विनय समेत दो लोगों के खिलाफ लखनऊ के इंदिरानगर थाने में शनिवार को एफआईआर दर्ज करवाई है। निदेशक का आरोप है कि प्रो. विनय ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा का कुलपति रहते हुए बिलों का भुगतान करने के एवज में 1.41 करोड़ रुपये का कमीशन लिया। इस मामले की जांच यूपीएसटीएफ को सौंप दी गई है। एसटीएफ ने दूसरे नामजद आरोपित अजय मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Kanpur Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University VC Vinay Pathak Arrest by UP STF after FIR in Lucknow Indira Nagar Kanpur News: कानपुर के इस यूनिवर्सिटी के VC पर FIR, STF ने किया गिरफ्तार, जानें- क्या है पूरा मामला?

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के वीसी विनय पाठक और प्रिंटिंग प्रेस मालिक अजय मिश्रा पर एक निजी कंपनी से करोड़ों का कमीशन वसूलने का आरोप है। आरोप है कि आगरा विश्वविद्यालय में प्रभारी वीसी रहते विनय पाठक ने बिल पास करने के एवज में 15 फीसदी कमीशन मांगा और कमीशन लखनऊ के अजय मिश्रा उठा रहे थे।

इन यूनिवर्सिटी के रह चुके हैं वीसी

जिसके बाद इस मामले में लखनऊ स्थित इंदिरा नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। आपको बता दें कि विनय पाठक वर्तमान में कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर हैं। इससे पहले विनय पाठक लखनऊ के एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वीसी के पद पर रह चुके हैं।

VC विनय पाठक (फाइल फोटो)

वीसी विनय पाठक के खिलाफ ये एफआईआर 29 अक्टूबर 2022 को दर्ज हुई थी। उनके खिलाफ एफआईआर धारा 342, 386, 504, 506 और 7 के तहत दर्ज की गई थी। एफआईआर के अनुसार ये पूरा मामला 2020-21 और 2021-22 सत्र में किए कार्यों से संबंधित है। तब वे भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कुलपति थे। आरोप है कि तब उन्होंने कहा था, “15 फीसदी कमीशन दोगे, तब ही मैं बिल पास करूंगा।” बता दें कि यूनिवर्सिटी के वीसी की गिरफ्तारी पूरे कानपुर समेत आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : क्या है रेप पीड़िताओं पर होने वाला “टू-फिंगर टेस्ट”? जो SC के बैन के बावजूद आज भी है जारी, शीर्ष कोर्ट ने कहा- ऐसा करने वालों पर होगा एक्शन

 324 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Elon Musk ने ढूंढ लिया Twitter से कमाई का नया जरिया, अब 'ब्लू टिक' के लिए देना होगा सब्सक्रिप्शन चार्ज

Mon Oct 31 , 2022
Spread the loveटेस्ला के सीईओ और स्पेस एक्स के फाउंडर Elon Musk ने 27 अक्टूबर को Twitter को भी खरीद लिया है, कंपनी की कमान हाथ में लेते ही अब ट्विटर के नए बॉस यानी एलन मस्क यूजर्स से कमाई के लिए जल्द ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के जरिए मोटा पैसा चार्ज करने का प्लान […]

You May Like