Kanpur University के वीसी विनय पाठक की होगी सीबीआई जांच, योगी सरकार ने की सिफारिश

Spread the love

उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के कुलपति विनय पाठक के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की है। उन पर आगरा विश्वविद्यालय में परीक्षा कराने वाली एक निजी कंपनी के बिलों के भुगतान के लिए पैसे लेने का आरोप है। यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) अब तक पाठक के चार साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

हालांकि, एसटीएफ कुलपति के मामले को सुलझाने में विफल रही है, जो गंभीर आरोपों के बावजूद कानपुर यूनिवर्सिटी के वीसी बने हुए हैं। उनके खिलाफ लखनऊ के इंदिरा नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।

जानकारी के अनुसार यूपी सरकार के गृहविभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सीबीआई जांच की सिफारिश पिछले सप्ताह केंद्र सरकार को भेजी गई थी। अब इस मामले को केंद्रीय एजेंसी सॉल्व करेगी. अधिकारी ने कहा कि इतने सीनियर ऑफिसर के खिलाफ आरोपों की गंभीरता और विश्लेषण करने के बाद ही सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी।

ये आरोपी अब तक गिरफ्तार

एसटीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें अजय मिश्रा, अजय जैन और मिश्रा के सहयोगी सुल्तानपुर निवासी संतोष कुमार सिंह शामिल हैं. अक्टूबर में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में परीक्षा आयोजित करने वाली एक कंपनी के मालिक डेविड मारियो दानिश ने विनय पाठक पर अपनी कंपनी के बिलों के भुगतान के लिए 1.4 करोड़ रुपये निकालने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें : दिसंबर महीने में देश की बेरोजगारी दर बढ़कर हुई 8.30%, 16 महीने में रही सबसे ज्यादा

 281 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नोटबंदी को Supreme Court ने बताया सही, 5 जजों की बेंच ने कहा- करेंसी बंद करने की प्रोसेस में नहीं हुई कोई गड़बड़ी

Mon Jan 2 , 2023
Spread the loveकेंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया है। सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की बेंच ने यह फैसला सुनाया। बेंच ने कहा कि नोटबंदी करने की प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। बेंच ने यह भी कहा कि आर्थिक फैसले को पलटा […]

You May Like