Kanpur Violence : कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड जफर हयात हुआ गिरफ्तार, पत्नी का दावा हिंसा में नहीं था शामिल

Spread the love

Kanpur Violence : कानपुर हिंसा मामले में मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कानपुर पुलिस की ओर से उसे शुक्रवार की रात ही उन्हें गिरफ्तार किए जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ चल रही है। जफर हयात हाशमी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों को कानपुर में बाजार बंद करने और जेल भरो आंदोलन की अपील की थी।

Uttar Pradesh: Six injured in communal clashes in Kanpur- The New Indian  Express

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जिस प्रकार से कानपुर में हिंसा भड़की, उस मामले में पुलिस ने जफर हयात हाशमी को जिम्मेदार ठहराया है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में जफर हयात हाशमी का नाम सबसे पहले रखा गया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद परिवार के लोगों ने दावा किया है कि जफर हयात को फंसाया जा रहा है।

सीएए और एनआरसी प्रदर्शन में भी रह चुका है काफी सक्रिय –

Kanpur Violence : उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के फौरन बाद कई इलाकों में हिंसा भड़क गई थी। इस मामले में पुलिस मास्टर माइंड जफर हयात की तलाश कर रही थी। इसके के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच की कई टीमें लगाई गईं थीं।

Several Injured After Violence Breaks Out In UPs Kanpur Following Friday  Prayers, 18 Held | Key Points

पुलिस ने शनिवार दोपहर को मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि हयात जफर हाशमी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय है और वह पहले भी कई बार लोगों को उकसा कर उपद्रव करवा चुका है। वह सीएए और एनआरसी प्रदर्शन के दौरान भी काफी सक्रिय रहा था।

पुलिस अफसरों का कहना है कि इसके पीछे कहीं न कहीं कई और लोग भी शामिल हैं, जो भीड़ जुटाने से लेकर बवाल कराने में शामिल रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। खुफिया भी अपने स्तर से ऐसे लोगों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के कई अन्य विंग ने भी गोपनीय तरीके से जांच शुरू कर दी है।

World Opinion : Kanpur Violence: Yogi executive will take strict motion on Kanpur  violence, the accused will face Gangster Act, PFI will likely be accused of  inciting violence

यह भी पढ़ें : Kanpur में भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद शहर में पथराव, फायरिंग एवं बमबाजी

Kanpur Violence : भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी से मुस्लिम समाज के लोगों में नाराजगी है, जिसे लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में बवाल हो गया। इस बीच अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई।

पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और लोगों को वहां से खदेड़ा। जोहर फैंस एसोसिएशन और अन्य मुस्लिम तंजीमों ने पहले ही शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय से कारोबार बंद रखने की अपील की थी। इसी बीच यह विवाद सामने आया।

 378 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lucknow में मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को लखनऊ पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

Sat Jun 4 , 2022
Spread the love Lucknow : शनिवार को कानपुर में बवाल के बाद ही लखनऊ में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसका कारण भाजपा नेता नूपुर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी को बताया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर जैसे ही यह खबर और वीडियो वायरल हुआ उसके बाद […]

You May Like