सुनील ग्रोवर संग विवाद पर Kapil Sharma ने तोड़ी चुप्पी, कहा, ‘मैं शार्ट टेंपर था और यह मेरे खून में है’

Spread the love

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kpil Sharma) अपनी अपकमिंग फिल्म ज्विगैटो को लेकर इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए वे अलग अलग जगहों पर इंटरव्यू भी दे रहे हैं. इस बीच सालों बाद कपिल ने एक इंटरव्यू के दौरान सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) से विवाद को लेकर चुप्पी तोड़ी. इस विवाद के पीछे उन्होंने अपने गुस्सैल रवैये को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने ये भी बताया है कि ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) से चंदन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक और अली असगर जैसे कॉमेडियन्स किस वजह से क्विट कर गए थे।

No photo description available.

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक वक्त पर गहरे दोस्त हुआ करते थे. वहीं, एक दिन अचानक दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि सुनील, कपिल से सारे रिश्ते तोड़ और शो छोड़कर चले गए. इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि 2018 में हुए फ्लाइट में एक झगड़े में कपिल ने सुनील पर हाथ उठा दिया था. कपिल ने बाद में सुनील को कई बार मनाने की कोशिश की लेकिन सुनील नहीं माने. वहीं, अब जाकर कपिल ने इस मामले में अपनी गलती मानी है।No photo description available.

कपिल शर्मा ने पहली बार किसी इंटरव्यू में माना है कि फ्लाइट में सुनील के साथ उनका भयानक झगड़ा हुआ था. उनका कहना है कि ‘इस बात को स्वीकार करने में कोई समस्या नहीं है कि मैं शार्ट टेंपर था और यह मेरे खून में है. मैं लोगों को बहुत अधिक प्यार करता हूं लेकिन जब मुझे किसी बात पर गुस्सा आता है तो मैं खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाता’. वो कहते हैं कि ‘लोग कहते हैं कि वो मेरे दुश्मन हैं लेकिन मैं किसी से दुश्मनी नहीं करता’।

Image

खराब बर्ताव के लिए ट्रोल होने पर कपिल ने कहा कि ‘मैं अकेला हूं इसके लिए आप मुझे घमंडी बुला सकते हैं. जो मेरा शो छोड़कर गए हैं कोई उनसे पूछे कि वह मेरे साथ क्यों नहीं काम करना चाहते. सुनील के साथ मेरा झगड़ा हुआ था लेकिन बाकी सभी लोगों के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं’।

यह भी पढ़ें : UGC : विश्वविद्यालय में बिना PhD बन सकेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर, अनिवार्यता खत्म, जान लीजिए नया नियम

 233 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

WPL : RCB की सुपरस्टार Ellyse Perry ने रचा इतिहास, महिला T20 क्रिकेट में फेंकी सबसे तेज गेंद

Thu Mar 16 , 2023
Spread the loveकई हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आखिरकार विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में अपनी पहली जीत नसीब हो ही गई. बैंगलोर ने बुधवार को अपने छठे मैच में यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराया. बैंगलोर की इस जीत की स्टार साबित हुईं थी 20 साल की […]

You May Like