Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो में जल्द ही नजर आएंगे कृष्णा अभिषेक, कपिल के लिए कही ये बात

Spread the love

 Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो में लोग कृष्णा अभिषेक को मिस कर रहे हैं। ऐसे में शो के फैंस कृष्णा को शो पर वापस देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। अब कृष्णा ने इसपर खुलासा करते हुए शो से वापस जुड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा, लोग मुझे इस शो पर वापस लौटने की बात कह रहे हैं। साथ में ये भी बोल रहे हैं कि मुझमें एटिट्यूड आ गया है, पर ऐसा नहीं है। मैं शो को काफी मिस कर रहा हूं और कपिल को भी बहुत मिस कर रहा हूं।

कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं कपिल से प्यार करता हूं, मुझे शो से प्यार है। वो महान कलाकार है, वो मेरे लिए एक दोस्त और भाई की तरह हैं, जिसने सालों से मेरी केयर की है।’ कृष्णा ने कपिल के बारे में बात करते हुए आगे कहा, ‘मेरी लाइफ में ऐसे कई लोग थे जो मुझे कहते थे कि वो बदल गया है उसमें एटिट्यूड आ गया है, उसके शो से मत जुड़ो, लेकिन आपको बता दूं कि ये शख्स काफी मेहनती कलाकार हैं। जिस तरह से वो कॉमेडी करते हैं वो खड़े होते हैं और टीम को साथ लेकर चलते हैं, ये आसान काम नहीं है। हमारे लिए सालों तक ऐसा करने के बाद वाकई नया कंटेंट बनाना मुश्किल हो जाता है। आप खुद से पूछते हैं ‘अब नया क्या (क्या नया हो सकता है)?’ फिर भी वो शख्स और वह शो हर बार कुछ अलग कर रहा है और लोगों को हंसा रहा है। ये एक अच्छा शो है।’

जल्द साथ दिखेंगे कृष्णा और कपिल

कृष्णा ने सोनी टीवी और कपिल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं कपिल के साथ काम करना चाहता हूं और मुझे यकीन है कि हम साथ में काम करेंगे। मैं कपिल की रिस्पेक्ट करता हूं और मुझे लगता है कि वो मेरे बारे में भी ऐसा ही सोचते होंगे। मुझे कीकू शारदा बहुत पसंद है। वो बेहतरीन लोग हैं। अगर मेरी सोनी चेनल के साथ बात नहीं बनी तब भी वो मेरा परिवार है। मैं काफी समय से चैनल के साथ हूं। ये मेरे अपने घर जैसा है। कहते हैं ना, सुबह का भूला शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते। मैं भी तब वापस आऊंगा।’

 

 402 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने कम सुरक्षा के कारण रद की आज की यात्रा, कहा- जारी रहेगा सफर

Fri Jan 27 , 2023
Spread the loveकांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा कारणों के कारण रोक दी गई है। कांग्रेसी सांसद ने सुरक्षा इंतजाम को नाकाफी बताते हुए कहा कि पुलिस व्यवस्था पूरी तरह धराशायी हो गई है और सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले पुलिस वाले कहीं […]

You May Like