Karnataka Election : कौन हैं K S Eshwarappa? जिसे पीएम मोदी ने मिलाया फोन! बातचीत का वीडियो हो रहा वायरल

Spread the love

कर्नाटक में चुनावी सरगर्मी जोर पकड़ रही है। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज नामांकन पत्रों की जांच होगी। बीजेपी ने इस बार कई नए चेहरों को मैदान में उतारा है और कई वरिष्ठ नेताओं का नाम चुनावी सूची से बाहर कर दिया। उनमें से एक भाजपा के वरिष्ठ नेता और मौजूदा विधायक के एस ईश्वरप्पा हैं, जिन्हें पार्टी ने इस बार चुनावी मैदान में नहीं उतारा है। वहीं बीजेपी ने उनके बेटे को भी टिकट नहीं दिया था। टिकट से वंचित किए गए कई भाजपा नेताओं ने पार्टी छोड़ दी। वहीं ईश्वरप्पा ने आलाकमान के फैसले का समर्थन किया।

PM narendra Modi talk BJP leader KS Eshwarappa karnataka election video  going viral - कर्नाटक के नाराज भाजपा नेता से पीएम मोदी ने की बात, वीडियो हो  रहा वायरल; लोग कर रहे

जहां कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है वहीं इस दौरान शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी और के एस ईश्वरप्पा के बीच मोबाइल पर बातचीत हुई जिसमें ईश्वरप्पा ने पीएम मोदी से कहा कि कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी निश्चित रूप से जीतेगी। वहीं, पीएम मोदी ने भी उनसे वादा किया कि पार्टी हमेशा उनके साथ रहेगी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

पीएम मोदी और ईश्वरप्पा की बातचीत

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के पूर्व मंत्री के एस ईश्वरप्पा से बात की और उनसे वादा किया कि पार्टी हमेशा उनके साथ रहेगी. शुरुआत में ईश्वरप्पा ये कहते नजर आ रहे हैं कि ‘जीत जाएगा साहब।’ उधर से पीएम मोदी चुनाव के प्रचार और पार्टी को लेकर कुछ कह रहे हैं। ईश्वरप्पा कह रहे हैं कि ‘बहुत अच्छा होगा सर, डेफिनेटली जीतेंगे सर, नो प्रॉब्लम सर’। पीएम मोदी कह रहे हैं कि बिल्कुल ही, हम लोग सब लगे हुए हैं. ईश्वरप्पा कह रहे हैं कि ‘डेफिनेटली हम जीतेंगे साहब, आपका आशीर्वाद चाहिए साहब’. इसके बाद पीएम मोदी कुछ कहते है, इस पर धन्यवाद कहते हुए ईश्वरप्पा कॉल कट कर देते है. वीडियो में ईश्वरप्पा के पीछे उनके फेमिली मेंबर भी दिखाई दे रहे हैं।

बीजेपी से नाराज नहीं ईश्वरप्पा

बता दें कि दोनों के बीच यह बातचीत ईश्वरप्पा और उनके बेटे केई कांतेश के कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के टिकट से चूकने के बाद हुई है. दरअसल, शिमोगा सीट से पांच बार विधायक निर्वाचित हुए ईश्वरप्पा ने बीजेपी से अपने बेटे केई कांतेश के लिए टिकट की मांग की थी. वहीं, बीजेपी ने शिमोगा से ईश्वरप्पा के बेटे केई कांतेश को टिकट न देकर चन्नाबसप्पा को मैदान में उतारा दिया. इसे लेकर वो नाराज बताये जा रहे थे. हालांकि, ईश्वरप्पा ने साफतौर पर कहा था कि मैं बीजेपी से नाराज नहीं हूं. हमें उन्हें बीजेपी में वापस लाना है जो हमारी पार्टी से नाराज हैं और कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : Lucknow : यूपी की राजधानी का वो नवाब जो लखनवी तहजीब का था रखवाला, बॉलीवुड फिल्मों से भी था गहरा नाता

 1,175 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ram Mandir : रामलला की मूर्ति के जलाभिषेक के लिए 155 देशों की नदियों का जल पहुंचा अयोध्या, जानें रामनगरी में क्या है तैयारी

Fri Apr 21 , 2023
Spread the loveअयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य राम मंदिर के अभिषेक के लिए 155 देशों का जल अयोध्या पहुंच गया है। दिल्ली-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस से यह जल बृहस्पतिवार को सुबह लाया गया। इसमें पाकिस्तान, चीन सहित बाबर की जन्मस्थली अंदिजान के कश्क दरिया का जल भी शामिल […]

You May Like