Karnataka Elections : BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, लिस्ट में नहीं है अभिनेता किच्चा सुदीप का नाम?

Spread the love

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 लोगों का नाम शामिल किया है। इससे पहले भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है। भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 189 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। वहीं भाजपा ने 52 सीटों पर नए चेहरों का ऐलान भी किया है।

Karnataka Election: PM मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह स्टार प्रचारक, किच्चा  सुदीप लिस्ट में हैं या नहीं? - Republic Bharat

कर्नाटक चुनाव (Karnataka Elections) को लेकर स्टार प्रचारकों की सूची में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और अमित शाह शामिल हैं जो राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे। यानी एक बार फिर बीजेपी ने पीएम मोदी को प्रचार की पूरी जिम्मेदारी दे दी। पीएम मोदी ही इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। वैसे भी वह कुछ महीनों में कर्नाटक में कई दौरे कर चुके हैं।

Karnataka Election 2023 BJP Star Campaigner List

वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और डीएमके नेता कनिमोझी अगले महीने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए प्रचार कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इसके साथ ही पार्टी अपने कई प्रमुख नेताओं के संपर्क में है और चाहती है कि वे दक्षिणी राज्य में 10 मई को होने वाले चुनावों के लिए प्रचार करें। अगर ऐसा हाेता है तो यह बीजेपी शासित केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की चल रही कोशिशों में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।

DMK election Kanimozhi gets new party post | Indian Express Tamil

बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है और वोटों की गिनती 13 मई को होगी। तमिलनाडु की सीमा से लगा हुआ कर्नाटक, लगभग 5 प्रतिशत तमिलों का घर है। बेंगलुरु, मैसूर, कोलार चामराजनगर, हुबली और शिमोगा में अच्छी खासी संख्या में तमिल मतदाता हैं।

यह भी पढ़ें : Covid19 : देश में बेकाबू हुआ कोरोना ! पिछले 24 घंटों में 10,542 नए मामले सामने आए, 38 मरीजों की मौत

 1,869 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Atique और Ashraf के हत्यारों को मिली 4 दिन की पुलिस रिमांड, शूटरों से SIT पूछेगी ये 20 सवाल

Wed Apr 19 , 2023
Spread the loveगैंगस्टर अतीक और अशरफ अहमद की पुलिस हिरासत में हत्या करने वाले तीन शूटरों को आज प्रयागराज में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में पेश किया गया। पेशी के दौरान पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों की 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन सीजीएम कोर्ट ने तीनों आरोपियों […]

You May Like